सिद्धार्थनगर - लॉकडाउन में जीविका न चलता देख परदेसियों का जिले में आना जारी है। रविवार को जिले में छह हजार परदेसियों का रेला पहुंचा। यह सभी मुंबई, दिल्ली, गुजरात में रहकर मजदूरी कर रहे थे। सभी की थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद 21 दिनों तक होम क्वारंटीन में रहने की सलाह दी गई।
लॉकडाउन के फेज तीन में पहुंच जाने के बाद बाजार, फैक्ट्री आदि न खुलता देख परदेस में रह रहे लोग परेशान हो उठे। जेब का पैसा खर्च होने के बाद कई बार घरों से पैसा मंगाए। लॉकडाउन खुलता न देख परदेसी अब घरों का रुख कर लिए हैं। रविवार को मुंबई, दिल्ली, बंगलूरू, गुजरात से छह हजार परदेसी घर जाने के लिए जिले में पहुंचे।
सभी की जय किसान इंटर कॉलेज सकतपुर में थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई। इसके बाद 21 दिनों तक घर तक घरों में रहने के लिए होम क्वारंटीन की सलाह दी गई। इस दौरान परेदसियों से कहा गया कि घर में अलग रहें। किसी भी तरह की दिक्कत होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या आशा से सपंर्क करें।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.