त्रिवेंद्र जाट /संतोष कौशल
सागर । पिछले शनिवार को सागर जिले के छतरपुर मार्ग पर दलपतपुर के पास सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की हुई मौत व 16 लोगों के घायल होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी से दूरभाष पर संपूर्ण घटनाक्रम की जानकारी ली। तथा उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू ने घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए सड़क हादसे में अपनी जान गवाने वाले लोगों के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को सड़क दुर्घटना में मृतकों व घायलों की संपूर्ण जानकारी से अवगत कराया तथा चौधरी ने जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ तोमर से जिला चिकित्सालय मे उपचाररत घायलों को उचित उपचार मुहैया कराने की बात कही तथा सरकार से मांग की है सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों 5 - 5 लाख तथा घायलों 1-1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता तत्काल मुहैया कराई जाए।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.