सिद्धार्थनगर। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर घोषित लॉकडाउन के 35 दिन तक जिले को ग्रीन जोन में माना जा रहा था। जल्द ही सुविधाओं में ढील मिलती, पर दो पॉजिटिव केस मिलने के बाद इस जनपद की श्रेणी ग्रीन के बजाय आरेंज जोन में तब्दील हो गई है। इस स्थिति के बाद आरेंज जोन में मिलने वाली सुविधाओं को लेकर जनपदवासियों में खासा बेचैनी बढ़ गई है। हकीकत जानने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं।
गत 25 मार्च से 30 अप्रैल तक जिले में एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला था। शासन की नजर में सिद्धार्थनगर को ग्रीन जोन की श्रेणी में शामिल किया गया था। दो दिन पूर्व जिले में दो पॉजिटिव केस निकलने के बाद जनपद के हालात की तस्वीर ही बदल गई। जिला ग्रीन के बजाय आरेंज की श्रेणी में शामिल हो चुका है। अब आरेंज जोन में क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी। जानने के लिए हर कोई बेचैन हो उठा है। हकीकत जानने के लिए प्रशासन से जुड़े जिम्मेदार अफसरों, मीडिया कर्मियों के मोबाइल पर लगातार घंटियां बज रही हैं।
नोडल अधिकारी सैंपल डॉ. आरपी मौर्या के मुताबिक पॉजिटिव निकलने वाले केस से संबंधित दोनों क्वारंटीन स्थलों से 226 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सीमा राय ने बताया कि जिले में अब तक 682 लोगों के सैंपल लिए गए। संदिग्ध 657 व्यक्तियों के सैंपल शामिल हैं। अब तक 515 में 513 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी 166 की रिपोर्ट आनी है। मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने बताया कि उच्चस्तर से जारी गाइडलाइन एवं स्थानीय स्थिति के अनुसार ही छूट दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.