सिद्धार्थनगर में सोमवार से लॉकडाउन-3 में ऑरेंज जोन को मिलने वाली सुविधाएं मिलेंगी। दवा, किराना आदि की दुकानें दिनभर खुली रहेंगी, बस सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने पर संबधित दुकानों पर सख्त कार्रवाई तो होगी ही दुकानें भी बंद करा दी जाएंगी।
डीएम दीपक मीणा ने बताया कि शासन की ओर से ऑरेंज जोन में जो भी सुविधाएं मिलनी हैं वह जिले के लोगों को मिलेंगी। किराना, मेडिकल स्टोर आदि की दुकानें दिन भर खुली रहेंगी। अब समय की बाध्यता नहीं रहेगी पर सभी को मास्क लगाना अनिवार्य है। दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य है। सभी दुकानदार अपने दुकान के आगे सफेद गोला जरूर बनाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। उन्होंने बताया कि शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से शाम सात बजे तक खुलेंगी पर उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करना होगा।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.