संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर देश लॉकडाउन के चौथे फेज से गुजर रहा है। लॉकडाउन में सामाजिक दूरी तो बढ़ गई है लेकिन साथ ही लोग गरीब , असहाय व जरूरतमंदों की मदद के लिए मिलकर कदम बढ़ा रहे हैं। इटवा विधानसभा क्षेत्र के भावपुर गांव के समाजसेवी अजय कुमार पाण्डेय लॉकडाउन से लेकर आजतक लगभग एक हजार परिवारों के बीच सूखा राशन वितरण कर चुके हैं।
शुक्रवार शाम को क्षेत्र के बडहरा , देवीपुर , सेहरी , हिंगुआ , सिकरा , भदांव व बिस्कोहर के करीब दो सौ बेहद निर्धन परिवार के बीच सोसल डिस्टेंस के साथ सूखा राशन वितरण किया।
अजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि इस लॉकडाउन में गरीबों की सेवा ही सच्ची सेवा है , मेरे द्वारा जरूरतमन्दों के बीच राशन वितरण का कार्य निरंतर जारी रहेगा । उम्मीद है यहां कोई भी गरीब भूखा नही सोएगा। संकट की घड़ी में लोग घरों में रहकर कोरोना से जंग लड़ रहे हैं, नियमों का पालन भी कर रहे हैं। वितरण के मौके पर शमशेर , इरफान अहमद आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.