त्रिवेंद्र जाट / संतोष कौशल
सागर देवरी -
रविवार को थाना गौरझामर क्षेत्र के एक गांव में नाबालिक बालक बालिकाओं का बाल विवाह होने जा रहा था । जिसकी सूचना मुखबिर द्वारा विशेष किशोर पुलिस इकाई को दी गई सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक को अवगत करा कर तुरंत ही टीम के साथ थाना गौरझामर पहुंचने को निकले थे कि रास्ते में बहुत तेज आंधी तूफान और बारिश शुरू हो गई सामने से भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा था और गाड़ी भी पूरी तरह से कंट्रोलिंग नहीं हो पा रही थी एक घंटे पूरी टीम रोड किनारे खड़े रहे जब तूफान थोड़ा हल्का हुआ तब टीम बाल विवाह रोकने थाना गौरझामर पहुंची और वहां से थाना स्टाफ को लेकर लड़के पक्ष के घर पहुंच गई । उस समय वहां पर जयमाला होने वाली थी पुलिस को देखते ही सभी रिश्तेदार यहां वहां जाकर छिप गए । पूछताछ में लड़के पक्ष के माता - पिता कहने लगे कि लड़के की जिद से यह शादी हो रही है ।
यह उसकी पसंद की शादी है इसलिए हमें यह शादी करनी पड़ रही है । जब टीम ने लड़के का मार्कशीट देखा तो लड़के की उम्र 19 वर्ष थी ।
टीम ने उन्हें बताया कि लड़के की शादी की उम्र 21 वर्ष है और लड़की की शादी की उम्र 18 वर्ष है इसके पहले शादी करना कानूनन अपराध है माता-पिता रोने लगे वह कहने लगे कि मैडम शादी हो जाने दो लड़का बहुत जिद कर रहा है तब उन्होंने बताया कि अगर यह शादी आप करोगे तो दोनों ही पक्षों पर अपराध कायम हो जाएगा ।
लड़की पक्ष भी लड़के के घर आकर ही विवाह कर रहे थे दोनों ही पक्षों को समझा कर टीम द्वारा गौरझामर में हो रहें बाल विवाह पर रोका लगाया गया ।
इसके तुरंत बाद ही टीम को सूचना मिली कि देवरी में भी एक नाबालिग बालिका का बाल विवाह होने जा रहा है । इसकी सूचना मिलते ही पूरी टीम तुरंत ही थाना देवरी रवाना हो गयी ।
टीम ने थाना प्रभारी को अवगत कराकर वहां से स्टाफ लेकर लड़की पक्ष के घर पहुंची जहां लड़की की शादी की रस्में चल रही थी और बारात गौरझामर से आ रही थी । टीम द्वारा उन्हें बताया गया कि लड़की अभी नाबालिक है इसकी उम्र 17 वर्ष है यह बाल विवाह नहीं हो सकता है तो पिता कहने लगे कि मैडम शादी कर लेने दो विदा नहीं करेंगे बहुत मुश्किल से शादी पक्की हुई है तब टीम ने बताया कि आप अगर यह विवाह करोगे तो यह कानूनन अपराध है। तेज बारिश के रहते हुए भी विशेष किशोर पुलिस इकाई की टीम द्वारा दोनों बाल विवाह पर रोक लगाई गयी ।
टीम में ज्योति तिवारी, मुकेश यादव, चाइल्डलाइन टीम से वर्षा ठाकुर, योगेश राठौर शामिल रहे ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.