(संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर)
बिस्कोहर । इटवा तहसील क्षेत्र के ग्राम गोबिंदपुर के ग्राम प्रधान अशोक जायसवाल की सात वर्षीय बेटी शिवानी जायसवाल ने पिछले मंगलवार को भनवापुर ब्लाक सभागार में अपना गुल्लख पीएम फंड केयर के लिए जिलाधिकारी सौंप कर बोली थी कि सर ये गुल्लख आप पीएम अंकल तक पहुँचा दीजिए जिससे वह कोरोना महामारी की दवा खरीद सके । गुल्लक लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा था बच्ची मासूम के साथ - साथ देश प्रेमी भी है ।
इसकी सूचना जब व्यापार मण्डल बिस्कोहर को पता चला तो रविवार को सुबह अध्यक्ष प्रभात जायसवाल , महामंत्री राज किशोर सोनी व उपाध्यक्ष सुल्तान अहमद शिवानी के घर पहुँचे और बच्ची को चॉकलेट किट, माक्स किट वा सेनेटाइजर दे कर सम्मानित किया । अध्यक्ष ने कहा कि बेटी ने राष्ट्र हित मे बड़ा योगदान किया है, इसकी जितनी प्रशंसा की जायें कम है । धन्य है ऐसे माता पिता जो बेटी को राष्ट्र प्रेम का ऐसा संस्कार दिए है, यही हमारे भारत की खूबसूरती है । जब हमारा देश संकट में होता है, तो छोटे, बड़े , ऊंच ,नीच जाति धर्म सब भूल कर हम एक साथ खड़े हो जाते है, और आज कोरोना को हराने के लिए हमें शिवानी की तरह जज्बे की ही जरूरत है ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.