( संतोष कौशल सिद्धार्थनगर)
सिद्धार्थनगर /बिस्कोहर । बिस्कोहर मेन मार्केट के पास उतरौला जाने वाला रोड ऊंचा बन जाने से बढ़ी परेशानी ।
मेन मार्केट से पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने से यहां पर थोड़ी से बरसात होने से मार्केट में लोगों के घरों व दुकानों के पास भारी जल जमाव हो जाता हैं ।
जिससे आने - जाने व घर में रहने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं ।
कस्बा निवासी आशुतोष गुप्ता , मोनू कौशल , जगराम लोहिया , छेदी मोदनवाल व इस्माईल आदि ने कहा कि कई बार ग्राम प्रधान व ब्लाक भनवापुर के अधिकारियों से इससे निजात दिलाने के लिए कहा गया लेकिन कोई सुनने वाला नही हैं ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.