2020 में कोरोनावायरस महामारी, चक्रवाती तूफान और भूकंप, हर तरह से इंसानों की जिंदगी प्रभावित हुई है लेकिन यह साल इतने पर ही खत्म नहीं हुआ है.
दरअसल, इस महीने धरती के नजदीक से एक बार फिर 3 तीन उल्कापिंड निकलेंगे.
ग्लोबलन्यूज.कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नासा (NASA) के सेंटर फॉर नियर अर्थ ऑब्जेक्ट्स स्टडीज ने बताया है कि बहुत सी अंतरीक्ष चट्टाने (Asteroids) पृथ्वी के नजदीक से गुजरने वाली हैं और इसकी शुरुआत 6 जून से होगी.
उल्कापिंड 2002 एनएन4 (Asteroid 2002 NN4)
उल्कापिंड 2002 एनएन4 , 6 जून को 3 बजकर 20 मिनट पर पृथ्वी के सबसे करीब पहुंच जाएगा. इस उल्कापिंड की लंबाई 250-50 मीटर तक हो सकती है. साथ ही इसकी चौड़ाई लगभग 135 मीटर बताई जा रही है.
उल्कापिंड 2013 एक्सए22 (Asteroid 2013 XA22)
8 जून को धरती की कक्षा में प्रवेश करेगा. यह उल्कापिंड 3 बजकर 40 मिनट पर सोमवार को पृथ्वी की कक्षा में प्रवेश करेगा. 2002 एनएच4 के मुकाबले यह पृथ्वी के अधिक नजदीक से गुजरेगा. हालांकि, यह एक छोटा उल्कापिंड है. इसकी लंबाई लगभग 160 मीटर है और इसकी स्पीड 24,050 किलोमीटर प्रति घंटा है.
उल्कापिंड 2010 एनवाई65 (Asteroid 2010 NY65)
24 जून को सुबह 6:44 बजे पृथ्वी की कक्षा से गुजरेगा. उल्कापिंड 2010 एनवाई 65 की लंबाई और चौड़ाई 2002 एनएन4 और 2013 एक्सए22 के बीच की है. इसकी लंबाई करीब 310 मीटर है.
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.