संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । अनलॉक - 1 के दूसरे दिन बाजार खुलने पर त्रिलोकपुर थाने की पुलिस ने अभियान चला बिना मास्क लगाए घूम रहे 25 लोगों से 2500 रुपये का जुर्माना वसूला । प्रशासन ने अपनी शर्तों के अनुसार दुकानदारों को दुकाने खोलने के निर्देश दिए थे। लोगों से शारीरिक दूरी व बिना मास्क के बाजारों में घूमने पर कार्रवाई की हिदायत दी थी। इसके बावजूद लोग नियम का उल्लघंन करते नजर आए। मंगलवार शाम को प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर रणधीर कुमार मिश्रा के निर्देश पर चौकी इंचार्ज बिस्कोहर कन्हैंयालाल मौर्या ने बाजारों में दुकाने खुलने के बाद अभियान चला बिना मास्क के पैदल व बाइक से घूम रहे 25 लोगों से 2500 रुपये का जुर्माना वसूला ।
पुलिस द्वारा की जा रही इस कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा रहा ।
वहीं दूसरी तरफ आपसी विवाद के मामले में क्षेत्र के सिसवा गांव निवासी शिवपूजन व जयराम और गनवारिया बुजुर्ग गांव निवासी गुल्ली , रिंकू प्रसाद व सुनील के खिलाफ शांति भंग के तहत कार्रवाई कर चालान किया है। पुलिस जुर्माना वसूलने के बाद लोगों से नियमों और शर्तों का पालन करने की सलाह दे रही है। कई जगह लोग नियमों का पालन करते नजर आए।
इस मौके पर चौकी इंचार्ज कन्हैंयालाल मौर्या , उपनिरीक्षक राम प्रभा सिंह , पप्पू सिंह यादव , देवेन्द्र कुमार द्विवेदी , हेड कांस्टेबल हनुमान मौर्या , कांस्टेबल दुर्गेश यादव , मनोज विश्वकर्मा आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.