संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । सरकार ने अनलॉक वन के तहत 8 जून से धार्मिक स्थलों में नियमों के दायरे में पूजा-पाठ की अनुमति दे दी है। जिसके दृष्टिगत युवा समाजसेवी देवेश मणि त्रिपाठी व प्रभात जायसवाल ने बृहस्पतिवार को नगर पंचायत बिस्कोहर स्थित धार्मिक स्थलों पर जाकर सैनिटाइज किया ताकि श्रद्धालु सुरक्षित तरीके से पूजा-अर्चना कर सकें।
नगर स्थित श्रीकेदारनाथ मंदिर , शिव मंदिर व मस्जिद पूरब टोला , बड़ी मस्जिद मौलवीगंज , श्रीबालाजी मंदिर कसेरा मोहल्ला , महाकालेश्वर मंदिर , श्रीरामजानकी दुर्गा धाम मंदिर मंगलबाजार को समाजसेवी द्वारा स्वयं सैनिटाइज किया गया ।
कहा कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की स्वच्छता एवं सुरक्षा के मद्देनजर यह कार्यक्रम चलाया गया।
इस दौरान समाजसेवियों ने सभी मंदिरों व मस्जिदों के पुजारी , मौलवी व संरक्षको को सैनिटाइजर व मास्क देकर उन्हें जागरूक करते हुए कहा कि जो भी आस्थावान मंदिर -मस्जिद में आयें उन्हें जागरूक करे और सरकार द्वारा दिए गये निर्देशों का पालन करने की अपील करे । बिना मास्क व हाथ सेनेटाइज कराए व्यक्ति को अंदर प्रवेश न करने दें ।
इस मौके पर मौलाना हमीदुल्लाह, सुभाष जायसवाल, अल्ताफ, सन्तगुलाम, बरसाती साहू आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.