सिद्धार्थनगर - युवा समाज सेवी ने किया धार्मिक स्थल को सैनिटाइज़ - NATION WATCH - बदलते भारत की आवाज़ (MAGZINE)

Latest

Advertise With Us:

Advertise With Us:
NationWatch.in

Search This Blog

Breaking News

धर्म के नाम पर आरक्षण संविधान संवत नहीं- केंंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह*CISF के हवाले होगी जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा, रिपोर्ट तैयार*अमित शाह एडिटेड वीडियो मामले में जांच के लिए 6 राज्यों में रवाना हुईं दिल्ली पुलिस की टीमें*उत्तराखंड: बारिश से बुझी कुमाऊं इलाके के जंगलों में लगी आग*बिहार: भागलपुर में एनएच-80 पर सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत*गुरुग्राम STF और दिल्ली पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन, लॉरेंस गैंग के 2 शूटर गिरफ्तार*पश्चिम बंगाल: बशीरहाट से BJP प्रत्याशी और संदेशखाली की पीड़िता को मिली X कैटेगरी की सुरक्षा*5 मई को अयोध्या में रोड शो करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी || [Nation Watch - Magazine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Friday, June 12, 2020

सिद्धार्थनगर - युवा समाज सेवी ने किया धार्मिक स्थल को सैनिटाइज़





संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर

बिस्कोहर । सरकार ने अनलॉक वन के तहत 8 जून से धार्मिक स्थलों में नियमों के दायरे में पूजा-पाठ की अनुमति दे दी है। जिसके दृष्टिगत युवा समाजसेवी देवेश मणि त्रिपाठी व प्रभात जायसवाल ने बृहस्पतिवार को नगर पंचायत बिस्कोहर स्थित  धार्मिक स्थलों पर जाकर  सैनिटाइज किया ताकि श्रद्धालु सुरक्षित तरीके से पूजा-अर्चना कर सकें।

नगर स्थित श्रीकेदारनाथ मंदिर , शिव मंदिर व मस्जिद पूरब टोला , बड़ी मस्जिद मौलवीगंज , श्रीबालाजी मंदिर कसेरा मोहल्ला , महाकालेश्वर मंदिर , श्रीरामजानकी दुर्गा धाम मंदिर मंगलबाजार को समाजसेवी द्वारा  स्वयं सैनिटाइज किया गया ।
कहा कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की स्वच्छता एवं सुरक्षा के मद्देनजर यह कार्यक्रम चलाया गया।

इस दौरान समाजसेवियों ने सभी मंदिरों व मस्जिदों के पुजारी , मौलवी व संरक्षको को सैनिटाइजर व मास्क देकर उन्हें जागरूक करते हुए कहा कि जो भी आस्थावान मंदिर -मस्जिद में आयें उन्हें जागरूक करे और सरकार द्वारा दिए गये निर्देशों का पालन करने की अपील करे । बिना मास्क व हाथ सेनेटाइज कराए व्यक्ति को अंदर प्रवेश न करने दें ।
इस मौके पर मौलाना हमीदुल्लाह, सुभाष जायसवाल, अल्ताफ, सन्तगुलाम, बरसाती साहू आदि मौजूद रहें ।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

AD

Prime Minister Narendra Modi at the National Creators' Awards, New Delhi

NATION WATCH -->