मध्य प्रदेश - व्यापारी की गोदाम से आया हुआ चना, खरीद केन्द्र पर किसान का बताया - NATION WATCH - बदलते भारत की आवाज़ (MAGZINE)

Latest

Advertise With Us:

Advertise With Us:
NationWatch.in

Search This Blog

Breaking News

धर्म के नाम पर आरक्षण संविधान संवत नहीं- केंंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह*CISF के हवाले होगी जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा, रिपोर्ट तैयार*अमित शाह एडिटेड वीडियो मामले में जांच के लिए 6 राज्यों में रवाना हुईं दिल्ली पुलिस की टीमें*उत्तराखंड: बारिश से बुझी कुमाऊं इलाके के जंगलों में लगी आग*बिहार: भागलपुर में एनएच-80 पर सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत*गुरुग्राम STF और दिल्ली पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन, लॉरेंस गैंग के 2 शूटर गिरफ्तार*पश्चिम बंगाल: बशीरहाट से BJP प्रत्याशी और संदेशखाली की पीड़िता को मिली X कैटेगरी की सुरक्षा*5 मई को अयोध्या में रोड शो करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी || [Nation Watch - Magazine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Thursday, June 4, 2020

मध्य प्रदेश - व्यापारी की गोदाम से आया हुआ चना, खरीद केन्द्र पर किसान का बताया






त्रिवेंद्र जाट / संतोष कौशल, देवरी



देवरीकलाँ ।सागर जिले की देवरी तहसील के महाराजपुर के व्यापारी की गोदाम से सरकारी खरीद केन्द्र पर विक्रय के लिए लाया गया 60 क्विंटल चना 2 घंटे के प्रशानिक ड्रामे के बाद किसान का बताया गया। मामले की जांच के दौरान अधिकारी पंचनामा कार्रवाई के बाद लगातार फोन पर व्यस्त रहे और बाद
में मामले की नया पटकथा मीडिया के सामने पेश कर दी। सरकारी चना खरीदी में तेवड़ा संबंधी शर्त को लेकर मायूस किसान प्रदेश सरकार के आदेश से सरकारी प्रोत्साहन मिलने आशान्वित है। परंतु खरीद केन्द्र संचालकों एवं व्यापारियों
जुगलबंदी को मिल रहे प्रशासनिक समर्थन के बाद अब किसानों के हित की बात बेमानी साबित हो रही है।

कोरोना संक्रमण एवं लाॅकडाउन में आर्थिक गतिविधिया बंद होने से आर्थिक आभावका  सामना कर रहे कृषकों को उनकी श्रम अर्जित उपज का सही मूल्य दिलाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ की गई समर्थन मूल्य खरीदी भारी भृष्टाचार
का शिकार हो रही है। खरीद केन्द्र संचालकों एवं व्यपारियों की सांठगांठ के चलते खरीद केन्द्रों पर किसान के खेत की जगह व्यापारियों की गोदामों से आये चने की तौल की जा रही है। ताजा तरीन मामला देवरी मंडी परिसर में संचालित मढ़पिपरिया खरीद केन्द्र का है, जिस पर गुरूवार दोपहर ट्रेक्टर ट्राली में भरकर लगभग 60 क्विंटल चना लाया गया था। इस संबंध में पत्रकारों की सूचना के बाद पहुँचे नायब तहसीलदार
एवं खाद्य निरीक्षक द्वारा ट्रेक्टर ड्रायवर से पूछताछ की गई तो उसने पहले उक्त चना स्वयं का बताया बाद में अपने रिश्तेदारों का बता दिया। अधिकारियों द्वारा उसके द्वारा प्रस्तुत रिकार्ड चेक करने के बाद मामला फर्जी पाकर पंचनामा कार्रवाई आरंभ की गई। जिसके बाद अधिकारियों को फोन आने शुरू हुए और लगातार 2 घंटो तक मामले की जांच एवं कार्रवाई का हाई वोल्टेज ड्रामा जारी रहा। बाद में अधिकारियों द्वारा
उक्त 60 क्विंटल चने को एक कृषक का बताकर उसे उसके सुर्पद कर दिया गया।
व्यवस्था पर भरोसे और विश्वास पर ऐप्रोच भारी साबित हुई और मामले का पटाक्षेपहो गया। इस संबंध में पत्रकार अनुविभागीय अधिकारी महोदय के आवास पर पहुँचे
तो उन्होने बीसी एवं कोरोना संबंधी बैठक का हवाला देकर मिलने से परहेज कर लिया।

व्यापारी की गोदाम से लाया गया था चना

उक्त चना देवरी तहसील के महाराजपुर कस्बे के मुख्य मार्ग पर खकरिया जाने वालीसड़क पर स्थित एक गोदाम से लाया गया था जिसकी पूरी वीडियोग्राफी पत्रकारोंद्वारा की गई थी। उक्त गोदाम एक गल्ला व्यापारी की है जिसे सूत्रों द्वारा मंडी का
पंजीकृत गल्ला व्यापारी बताया गया है, उक्त ट्रेक्टर भी उसी का बताया जा रहाहै। गुरूवार दोपहर 2 बजे उक्त नीले रंग का ट्रेक्टर ट्राली में चना भरकर व्यापारीकी गोदाम से देवरी रवाना हुआ था एवं 4 बजे लगभग मण्डी पहुँचा था। पत्रकारों
द्वारा पूर्व में सूचना दिये जाने के बाद भी न तो अधिकारीयों द्वारा इस गोरखधंधेका पर्दाफाश करने में कोई रूचि दिखाई गई न ही अपने कर्तव्यों का पालन कियागया। वरिष्ठ अधिकारियों को भी इससे से लगातार अवगत कराये जाने के बाद
सायं 5 बजे पहुँचे अधिकारी 2 घंटे तक सिर्फ कार्रवाई का दिखावा करते रहे। पूरेमामले में राजनैतिक संरक्षण में चल रहे संगठित गिरोह की खुली लूट उजागरहोने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों की कर्तव्यविमूढ़ता पूरे सिस्टम पर सवालिया
निशान लगा रही है।


किसानों के मिली छूट बनी दलालों के लिए वरदान

इस वर्ष प्रदेश सरकार द्वारा रवि सीजन में समर्थन मूल्य चना खरीदी नियम मेंशून्य प्रतिशत तेवड़ा की मात्रा निर्धारित किये जाने के बाद से खरीद केन्द्रो परचने की खरीदी पूरी तरह ठप्प थी। तेवड़े में हानिकारक रसायन ओपेम से गाठिया
एवं लकवा संबंधी शिकायतों के बाद प्रदेश सरकार द्वारा उक्त शर्ते लागू की गईथी जिससे प्रदेश भर के किसानों के चने की खरीदी बुरी तरह प्रभावित हुई थी।
किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्रीद्वारा नियम में संशोधन कर चने में तेवड़े की मात्रा 2 प्रतिशत तक तय करकिसानों को राहत दी गई थी। जिसके बाद से सरकारी केन्द्रों पर किसानों केचने की जमकर खरीदी की जा रही है। परंतु किसानों को मिल रही इस छूट का
फायदा उठाकर खरीद केन्द्रों पर कतिपय व्यापारियों द्वारा केन्द्र संचालकों एवंविभागीय अधिकारियों से मिलीभगत कर जमकर फर्जीबाड़ा किया जा रहा है।
चना खरीदी हेतु पोर्टल पर हुए कृषकों के पंजीयन से लेकर खातों में राशि जमाहोने तक सरकारी धन की जमकर लूट खसोट की जा रही है। राजनेताओं एवंअधिकारियों के वरदहस्त प्राप्त मध्यस्थों द्वारा छोटे खातेदार कृषकों के नाम सम्मिलत
कर बड़े रकबे के फर्जी पंजीयन कराये गये है। जिन्हें रिकार्डो में सिग्मी दर्शाकर स्वयंकृषक बनकर व्यापारियों के सैकड़ों क्विंटल गेंहूँ एवं चना का सरकारी समर्थन मूल्यकेन्द्रों पर विक्रय कर राशि अपने खातों में जमा कराई जा रही है। ऐसे कई मामलेसामने आने के बाद भी विभाग के निगरानीकर्ता अधिकारी चुप्पी साधकर पक्रिया पूर्णहोने का इंतजार कर रहे है।

क्या कहते है अधिकारी

इस संबंध में मामले की जांच कर्ता नायब तहसीदार रघुनंदन चतुर्वेदी का कहना हैकि व्यापारी के चने के खरीद केन्द्र पर लाये जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसकीजांच की गई थी। उक्त चना 3 किसानों का बताया गया है जिसके पंजीयन एवं
मैसेज देखे है इसलिए चना उन्हें सुर्पद कर दिया गया है। व्यापारी की गोदाम सेलाये जाने के संबंध में नायब साहब का कहना था कि किसान अपना चना कहीभी रख सकता है। इस संबंध में खाद्य निरीक्षक चारू जैन द्वारा मीडिया को किसी
भी प्रकार के बयान या जानकारी देने से इंकार किया गया।



No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

AD

Prime Minister Narendra Modi at the National Creators' Awards, New Delhi

NATION WATCH -->