त्रिवेंद्र जाट /संतोष कौशल, देवरी
*शहीद भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।*
देवरी सागर -
चीन द्वारा लगातार भारतीय सीमा में घुसपैठ कर जमीन कब्जा करने के मंसूबे को भारतीय सैनिक लगातार अपनी वीरता से पानी फेरने का कार्य कर रहे थे इसी बौखलाहट में चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों से वार्ता के दौरान धोखे से हमला कर दिया जिसमें पहले एक अफसर व दो जवान शहीद हो गए बाद में जवाबी कार्यवाही के दौरान कुल 20 भारतीय जवान शहीद हो गए।इसी के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस देवरी, युवा कांग्रेस व NSUI के कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंस एवं नियमों का पालन करते हुए नगर पालिका चौराहे पर चीन व चीनी सरकार पुतला दहन कर चीन मुर्दाबाद, चीनी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए।
इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा तनाव की स्थिति में देश का प्रत्येक युवा सेना के साथ खड़ा है। आवश्यकता पड़ने पर देश के लिए सीमा पर युवा कांग्रेस व NSUI देश के लिए अपनी आहुति देने में अपने कदम पीछे नहीं हटाएगी।
पुतला दहन के उपरांत कार्यकर्ताओं ने 2 मिनिट का मौन धारण कर शहीद भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय गुरु, सुधीर श्रीवास्तव, बालमुकुंद सोनी, अरविंद शांडिल्य,डी पी रिछारिया रज्जन बजाज, रजनीश जैन, मुकेश कोष्टी, विजय गोवा, मदन बालिया, शमीम अंसारी, सौरभ बृजपुरिया,गौरव पांडे, गजेन्द्र गुरु, शैंकी राय, सौरभ नामदेव, त्रिवेन्द्र जाट, रोहित स्थापक, असफाक खान, रूपेश चौरसिया, समीर राइन, विवेक रजक, सोनू ठाकुर, मुकेश सेन, मोहन नामदेव, गुड्डू यादव बोरिया, रामु दुबे, सचिन नामदेव एवं अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.