संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । भनवापुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत देवीपुर के डेगहर गांव में मनरेगा योजना के तहत नहर से लेकर राम किशुन त्रिपाठी के घर के पास तक व काली स्थान से लेकर डा. गिरीश के खेत तक चकरोड पटाई का काम चल रहा हैं ।
मनरेगा के तहत कराए जा रहे इस कार्य मे मज़दूरों में 12 से 15 साल के नाबालिग बच्चे भी कार्य करते हुए देखे गए।
मौके पर ग्रामप्रधान बब्बन यादव मिले जो पत्रकारों को देखते ही काम कर बच्चों को पीठ पर मारते हुए काम से भगाने लगे , इस पर बच्चों ने कहा कि हम लोग तीन चार दिन से काम कर रहें आज हम लोगों को भगा क्यों रहें हो। रोजगार सेवक के विषय में पूछने पर ग्रामप्रधान ने कहा कि वह नही आयें हैं ।
कार्य के दौरान कोई भी मजदूर मास्क नही पहना था और न ही एक दूसरे से दूरी बनाकर काम कर रहा था ।
इस सम्बन्ध में जब रोजगार सेवक गिरीश त्रिपाठी से फोन पर मनरेगा के तहत कराये जा काम का मास्टर रोल के विषय पूछा गया तो इन्होंने धमकी देते हुए कहा कि नही जानता हूँ तुम पूछने वाले कौन होते हो ।
इस सम्बन्ध में बीडीओ भनवापुर धनन्जय कुमार सिंह से बात किया गया तो इन्होंने बताया कि शिकायत मिली थी बुधवार को मै गांव में जांच करने गया था बारिश होने की वजह से मनरेगा का काम बंद पाया गया और रोजगार सेवक के नाम नोटिस जारी किया जायेगा ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.