संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । छोटी - छोटी बात को लेकर हुए पारिवारिक विवाद के कारण करीब चार वर्ष से अलग रह रहें पति - पत्नी पुलिस के सहयोग से एक होकर पुनः एक साथ रहने को राजी हो गये और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी - खुशी अपने घर गये ।
जानकारी के अनुसार त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के सेखुई सेनापति गांव निवासी शीला मौर्या की शादी इसी गांव निवासी अजय मौर्या से हुई थी । शादी के कुछ दिन तक पति - पत्नी एक साथ रहें । इसी बीच कुछ पारिवारिक मतभेद को लेकर दोनों परिवार अलग रहने लगे ।
मंगलवार को शीला मौर्या ने थाने पर तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की थी।
जिस पर प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्रा द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुए मामले के निस्तारण हेतु चौकी इंचार्ज विजौरा सूर्य प्रकाश सिंह , महिला आरक्षी दिव्या सिंह व मुख्य आरक्षी इन्द्रजीत यादव को लगा दिया गया था ।
बुधवार को चौकी इंचार्ज व महिला आरक्षी के सूझबूझ व समझाने - बुझाने के बाद दोनों परिवार एक साथ रहने को राजी हो गये और थाने पर पुलिस की मौजूदगी में दोनों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी - खुशी अपने घर गये ।
प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विजय ढुल द्वारा महिला सम्बन्धित विवादों व शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के सम्बन्ध में दिए गये निर्देश का पालन किया जा रहा हैं और इस सम्बन्ध में थाने पर आने वाले मामलो का त्वरित कर कार्यवाई करके उसका स्थाई समाधान कर दिया जाता हैं ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.