संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । खेत पर काम कर रहें किसान के पास बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर तहसीलदार इटवा लेखपाल के साथ मौके पर पहुंच गये ।
त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के बुढ्ढी खास गांव निवासी मसूद (39) पुत्र अहमद बृहस्पतिवार सुबह गांव के पूरब अपने खेत में रोपाई करने गया था । सुबह दस बजे के करीब आकाश में बादल छा गए। इसके कुछ ही देर बाद तेज हवा व बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश शुरू हो गयी। इसी बीच तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली युवक के बगल आकर गिरी और इसकी चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। पास के खेत में काम कर रहें लोगों ने युवक के घर सूचना दी मौके पर परिवार के लोग खेत पर पहुंच गये और आनन फानन उसे पास के निजी अस्पताल लेकर पहुँचे। यहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की जानकारी पाकर तहसीलदार इटवा अरविन्द कुमार हल्का लेखपाल के साथ मौके पर पहुंच गए। मृतक युवक के खेत के पास काम कर रहें मजदूरों ने बताया कि सुबह हम लोग अपने खेत में रोपाई कर रहें थे और मसूद अपने सर पर धान का बिया लेकर अपने खेत की तरफ आ रहा था , सवा दस बजे के करीब तेज कडकडाहत के साथ आकाशीय बिजली मसूद के पास आकर गिरी हम लोग डर गये और उसके पास न जाकर तुरंत मसूद के घर सूचना दिया ।
पत्नी और बच्चों का रो रोकर हो रहा बुरा हाल
मृतक मसूद अपने परिवार का मात्र एक ही सहारा था उसके मौत के बाद उसकी पत्नी शाहजहाँ 37 व चार नाबालिक बच्चे तबरेज 10, परवेज 8, जाबेद 6 व सबा 2 का रो - रोकर हाल बेहाल हो रहें थे ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.