त्रिवेंद्र जाट /संतोष कौशल, मध्य प्रदेश
*सागर देवरी*
कोरोना वैश्विक महामारी के कारण प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इससे बचाव के नये - नये तरीको से प्रयास किए जा रहें है ।
ऐसा ही देवरी के अनुविभागीय अधिकारी आरके पटेल द्वारा लगातार कोरोना वायरस से फैली महामारी से बचाव के लिये प्रयास किये जा रहे है ।
शुक्रवार को अनुविभागीय अधिकारी देवरी आरके पटेल द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ देवरी अस्पताल , गौरझामर अस्पताल व केसली अस्पताल में फीवर क्लीनिक खुलवायी गई फीवर क्लीनिक में मरीजों को होने वाली बीमारियों में सर्दी , खांसी व बुखार वाले मरीजों के लिये अलग से व्यवस्था की गई है ।
फीवर क्लीनिक अस्पताल में बाहर बनाया गया मरीजों को बाहर बैठने की व्यवस्था व अन्दर बाहर होने की भी व्यवस्था अलग अलग की गई है । पूरे फीवर क्लीनिक की व्यवस्था का एसडीएम देवरी आरके पटेल व तहसीलदार कुलदीप पारासर द्वारा जायजा लेकर मरीजों को सुविधा के साथ व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये ।
इस दौरान डॉ एम के जैन , डॉ शोभाराम यादव , डॉ सत्यम सोनी व स्वास्थ विभाग अमला आदि मौजूद रहा ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.