संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
*हम रहेंगे साथ - साथ*
बिस्कोहर । कानून व्यवस्था के साथ पुलिस पति पत्नी के झगड़े को सुलझाकर उन्हें एक करने का काम कर रही है । डेढ़ साल पहले एक दूसरे से अलग हुए पति पत्नी को त्रिलोकपुर थाने की पुलिस ने एक बार फिर मिला कर पुलिस के सामाजिक सरोकार को दर्शाया है।
त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के पोखरभिटवा गांव की रहने वाली रेशमा पुत्री राम मनोरथ की शादी करीब छः साल पहले क्षेत्र के अहिरौली पड़री निवासी नंदलाल पुत्र लोधई से हुई थी। शादी के छः वर्षों में दो बच्चे पैदा होने के बाद रेशमा और नंदलाल के संबंध बिगड़ने लगे।
मामला आगे बढ़ा तो एक दूसरे से अलग हो गए। डेढ़ वर्ष से रेशमा अपने पिता राम मनोरथ के घर रह रही है। इसी बीच रेशमा के पिता राम मनोरथ ने त्रिलोकपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्रा से मिले और पूरी बात बताने के बाद बेटी के उजड़े हुए घर को फिर से बसाने का अनुरोध किया।
प्रभारी निरीक्षक ने उपनिरीक्षक रमाकांत सरोज के साथ महिला कांस्टेबल संगीता और सुजाता राव को इस काम के लिए लगाया। पुलिस टीम ने पति पत्नी दोनों से अलग-अलग बात कर समझाया।
उपनिरीक्षक व महिला कांस्टेबल के सूझबूझ से दोनों एक बार फिर साथ रहने को राजी हो गए। शनिवार शाम को थाना परिसर में दोनों परिवार के लोग जुटे और नंदलाल अपनी पत्नी और बच्चे को घर लेकर जाने को राजी हो गया।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.