संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के दो गांवों के दो ग्राम प्रहियो की पिछले दिनो स्वास्थ्य खराब होने के कारण इलाज के दौरान मौत हो गई थी ।
शनिवार को डीएम दीपक मीणा व पुलिस अधीक्षक विजय ढुल के निर्देश पर एसडीएम इटवा विकास कश्यप, सीओ डुमरियागंज महेन्द्र सिंह देव एसओ रणधीर कुमार मिश्रा के साथ बडहरा विशुनपुर गांव ग्राम प्रहरी मृतक संतराम यादव व फूलपुर राजा गांव निवासी ग्राम प्रहरी गुल्ली के घर पहुँचे और ग्राम प्रहरियो के परिवार वालों से मिलकर उनका हालचाल जाना । इस दौरान बडहरा विशुनपुर ग्राम प्रहरी
के बड़े पुत्र कन्हैंयालाल यादव व फूलपुर राजा के ग्राम प्रहरी के बड़े पुत्र राम रतन को शौक संवेदना पत्र व अंग वस्त्र भेट किया और दो मिनट का मौन धारण करके शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना व मृतक ग्राम प्रहरी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
सीओ महेन्द्र सिंह देव ने दोनों परिवार वालों से कहा कि इस दुखद घड़ी में जिले का प्रशासन आपके साथ हैं ।
इस सम्बन्ध में एसडीएम विकास कश्यप व सीओ महेन्द्र सिंह देव ने बताया कि दोनों चौकीदारो के बड़े बेटे को चौकीदार की नियुक्ति की जायेंगी ।
इस मौके पर एसओ रणधीर कुमार मिश्रा , चौकी इंचार्ज बिस्कोहर कन्हैंयालाल मौर्या , राम कुमार सिंह , संगीता , नरेन्द्न , अंगद सिंह बघेल , जय हिन्द आदि मौजूद रहें ।
*ग्राम प्रहरी के घर शोक संवेदना पत्र पहुंचते ही भाव विभोर हो गया ग्राम प्रहरी का पूरा परिवार*
*आजादी के पूर्व से बडहरा विशुनपुर गांव के ग्राम प्रहरी के परिवार की तीन पीढ़ियां कर चुकी है चौकीदारी*
*ग्राम प्रहरी संतराम पुत्र बंडी निवासी ग्राम बड़हरा बिशुनपुर की दिनांक 25.05.2020 को मृत्यु व ग्राम प्रहरी गुल्ली पुत्र बरसाती निवासी फूलपुर राजा की दिनांक 13.05.2020 मृत्यु हो चुकी हैं ।*
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.