संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर जनपद में मंगलवार को राष्ट्रीय स्वरोजगार विद्यालय प्रबंधक संघ ने समस्याओं के निस्तारण न किये जाने से नाराज होकर प्रदेश के बेसिक शिक्षामंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. सतीश द्धिवेदी का पुतला फूंका।
पुतला दहन के पहले संघ के सदस्यों ने नगर में रैली निकाल कर विरोध जताया । फिर सिद्धार्थ तिराहे पर आयोजित कार्यक्रम में पुतला लेकर पहुँचे वहाँ सीओ सदर के नेतृत्व में मौजूद पुलिस ने संघ के सदस्यों से पुतला छीन लिया तो आंदोलन में शामिल कुछ लोग कुछ ही देर में दूसरा पुतला लेकर पहुंच गए और उसमें आग लगा दी और सरकार विरोधी नारे भी लगाए।
इसके पूर्व संघ के प्रदेश अध्यक्ष डा. गोस्वामी गौरव भारती ने कहा कि हम लगभग 10 बार अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को सौंप चुके है। क्षेत्रीय सांसद व विधायक से गुहार लगा चुके है । लेकिन कोई भी उनकी मांगों को लेकर ध्यान नही दे रहा है । कोरोना के चलते स्कूल प्रबंधक बेहद जटिल स्थिति से गुजर रहे है । ऐसे में उनकी समस्याओं को लेकर सरकार को गंभीर होना चाहिए । लेकिन ऐसा नही हो रहा है । हम 5 जुलाई तक इंतजार करेंगे तब तक यदि सरकार हमारी समस्याओं को दूर नही करेगी । तो हम प्रदेश स्तरीय विरोध प्रदर्शन करेंगे । इनकी प्रमुख मांग है कि प्राइवेट विद्यालयों के शिक्षकों के भरण पोषण के लिए सरकार आर्थिक सहायता दे , विद्यालयों के बिजली बिल को माफ करे आदि ।
इस दौरान संघ के प्रदेश महामंत्री परमानंद पांडेय, राम अवतार चौधरी, अमरनाथ दूबे, अंबेश उपाध्याय, जय गोविद चौधरी, विनोद चौधरी, बलराम चौधरी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.