संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । नगर पंचायत बिस्कोहर में सामाजिक दूरी की उड़ाई जा रही धज्जियों को प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर ने गंभीरता से लिया है। बुधवार शाम पांच बजे प्रभारी निरीक्षक ने चौकी इंचार्ज बिस्कोहर के साथ नगर के बस स्टाप , मेन मार्केट , पश्चिम टोला व हनुमानगढ़ी तिराहा पर पैदल गश्त कर दुकानों का निरीक्षण किया। सामाजिक दूरी न रखने और बिना मास्क लगाए दुकानों पर बैठे लोगों को कड़ी फटकार लगाई और कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला अभी थमा नहीं है फिर भी लोग लापरवाह हैं । न तो सामाजिक दूरी का ख्याल रख रहे हैं न ही मास्क लगाकर घरों से बाहर निकल रहे हैं। सबसे खराब हालात भीड़भाड़ वाली जगहों के हैं। यहां पर दुकानदार और ग्राहक भी कोई सावधानी नहीं बरत रहे हैं ।
बुधवार शाम को प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर रणधीर मिश्रा ने चौकी इंचार्ज बिस्कोहर कन्हैंयालाल मौर्या , हेड कांस्टेबल राम कुमार सिंह, नरेन्द्न , अंगद सिंह बघेल , मनोज विश्वकर्मा के साथ नगर के बाजारों का भ्रमण किया। उन्होंने सबसे अधिक भीड़भाड़ बस स्टाप , पश्चिम टोला , मेन मार्केट व हनुमानगढ़ी तिराहा आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बाजार में सामाजिक दूरी भी नहीं मिली, तमाम लोग ऐसे थे जो मास्क भी नहीं लगाए थे। प्रभारी निरीक्षक ने सभी को फटकार लगाई और नियमों का पालन न करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.