त्रिवेंद्र जाट / संतोष कौशल, देवरी
सागर देवरी - मध्यप्रदेश के सागर जिले के कलेक्टर दीपक सिह ने दिन गुरुवार को अचानक करीब एक बजे देवरी तहसील की सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र का औचक निरीक्षण किया जिसमे स्वास्थ केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाये देख पीने का पानी , शौचालय की साफ सफाई व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्था अच्छी तरीके से जल्द सुचारू कराने के एसडीएम देवरी को निर्देश दिये सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र परिसर के पास अ जीविका प्रशिक्षण केन्द्र में जाकर समूहो की महिलाये द्वारा बनाये बनाये जा रहे मास्क व अन्य कपड़ो को देख तारीफ की व सभी को बधाई दी इसके बाद भ्रमण करते हुये बीरआर सी ऑफिस पहुंचकर सभी विभागो के अधिकारियो कर्मचारीयो के साथ वी आर सी परिसर मै वृक्षारोपण किये गये जिसमे कलेक्टर सर द्वारा सभी अधिकारियो को सख्त निर्देश दिये की वृक्षारोपण किये जा रहे वृक्षो की रख रखाव की व्यवस्था कर देख रेख भी करे इसके बाद तहसील कार्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया गया व कार्यालय के सभी विभाग के कर्मचारीयो की जानकारी कर तहसील के सभी पेडिंग कार्यो को तेजी से करने के निर्देश तहसीलदार को दिये तहसील ऑफिस निरीक्षण के बाद शासकीय संजय निकुंज देवरी उधानिकीय विभाग (नर्सरी )ऑफिस पहुंच कर कलेक्टर सर द्वारा वृक्षो के बारे मै जानकारी ली गई व कहा कि वृक्ष तो ज्यादा मात्रा मै है फिर भी और अधिक वृक्ष रखने के प्रयास करने की बात की नर्सरी भ्रमण के बाद नौरादेही अभ्यारण पहुचकर एस डी ओ वन विभाग के साथ चोकी मै भोजन कर अभ्यारण का भ्रमण किया|
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.