संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के पलेसर में दहेज में बाइक व पचास हजार रुपया न मिलने पर पति ने अपने परिवारजनों के साथ मिलकर पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर पति समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
त्रिलोकपुर क्षेत्र के भानपुर मड़हा भनवापुर की लक्ष्मी कुमारी उर्फ सरिता पुत्री रामधनी की शादी दो वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के पलेसर गांव के कौशल पुत्र संतराम के साथ हुई थी। मृतका के पिता रामधनी का आरोप है कि उसकी बेटी विदा होकर ससुराल गई तो दहेज में बाइक व पचास हजार रुपये की मांग को लेकर ससुराल के लोग प्रताड़ित करने लगे। इसकी जानकारी उनकी बेटी ने कई बार दी। पिता का कहना है कि बेटी जब दहेज के लिए प्रताड़ना की बात करती थी तो उसे समझा-बुझा दिया जाता था। कई बार बेटी के ससुराल जाकर भी लोगों को समझाया-बुझाया गया। इसके बाद भी दहेज लोभी ससुराल वाले नहीं मानें और बुधवार रात मेरी बेटी को उसके पति ने अपने पिता , मां व भाई के साथ मिलकर पीट-पीट हत्या कर दी । इसके बाद हम लोगों को फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना दी।
मृतका के पति , ससुर , सास व भाई के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्रा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.