संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । विकास खंड भनवापुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुडिला मिश्र गांव स्थित सार्वजनिक शिव मंदिर में शुक्रवार को होने वाले शिवलिंग स्थापना को लेकर सोमवार दोपहर तीन बजे गांव की कुंवारी कन्याओं व महिलाओं ने सोसल डिस्टेंसिंग के साथ 121 कलशो को लेकर विराट कलश शोभा यात्रा निकाली।
शिवालय परिसर से निकली कलश यात्रा बोलबम के नारों के साथ जल भरने के लिए क्षेत्र के बूढ़ी राप्ती नदी परसोहन पहुंची। यहां आचार्य दुर्गेश शुक्ला और पंडित अमित तिवारी के मंत्रोच्चार के बीच कुंवारी कन्याओं व महिलाओं ने कलश में जल भरा। इसके बाद कलश यात्रा पुन: बिस्कोहर , हनुमानगढ़ी तिराहा , सिकरा व दोपेडौवा चौराहा होकर मुडिला मिश्र स्थित शिवालय परिसर पहुंची। इस दौरान बोल बम का नारा है, बाबा एक सहारा है के नारों से माहौल भक्तिमय बन गया। ग्रामीण आकाश मिश्रा , राम तेज मौर्या व सीताराम मिश्रा ने बताया कि सालों पहले बने मंदिर के जर्जर हो जाने पर लोगों ने मंदिर को नया स्वरूप देने का मन बनाया। गांववासियों व क्षेत्रवासियों के सार्वजनिक आर्थिक सहयोग से मंदिर का जीर्णोद्धार कर भव्य रूप दिया गया है। शुक्रवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पुन: शिवलिंग को स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी। मौके पर भारत प्रसाद मिश्र , वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर त्रिपाठी , ग्राम प्रधान राम गोपाल मिश्रा , मथुरा प्रसाद मिश्रा , शिशुपाल मिश्रा , अरुण त्रिपाठी , सुबाष गुप्ता , अनिल चौधरी , राम आशीष चौधरी , रवि मिश्रा , शत्रुहन प्रसाद मिश्रा , विद्या सागर चौधरी , पिन्कू मिश्रा , सदानन्द शुक्ला , राम अनुज चौधरी , राहुल पाण्डेय , प्रदीप मिश्रा , गुलाब मौर्या , सत्यम मिश्रा , पंकज , रमेश , सतीश , संदीप मिश्रा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.