त्रिवेंद्र जाट /संतोष कौशल, देवरी
सागर देवरी -मध्यप्रदेश
सागर जनपद के तहसील देवरी के ग्राम समनापुर साहजु में राशन दुकान के विक्रेता जितेन्द्र पटेरिया द्वारा ग्राम सर्रा दलपत , पुरेना चौकी व समनापुर साहजु आदि ग्रामीणो के राशन सामग्री में करीब छः माह के राशन को पचाकर भ्रष्ट्राचार कर राशन न वितरित करने व दलित वर्गो के गरीब ग्रामीणो के साथ अभद्र व्यवहार करने राशन सामग्री तौल में कम राशन देना महीने में एक बार दुकान खोलना व पर्ची सदस्य अनुसार राशन न देना ग्रामीणो को भाजपा सरकार होने की धमकी देना व ग्रामीणो का राशन बंद करवाने की धमकी देना आदि शिकायतो को लेकर समस्त ग्रामीण जन सैकडो की संख्या में होकर देवरी विधायक हर्ष यादव के निवास कार्यालय पर सोमवार को पहुँचे व उनको विक्रेता द्वारा राशन में भ्रष्ट्राचार करने व दलित वर्ग के लोगो से अभ्रदता करने आदि मामलो की शिकायत की जिसको सुनकर विधायक हर्ष यादव भी सैकडो ग्रामीणो के साथ रैली में शामिल हुये व रैली मुख्य मार्ग से होते हुये ग्रामीण जन द्वारा विक्रेता के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगा कर एसडीएम ऑफिस परिसर पहुँचकर देवरी एसडीएम आर के पटेल को ज्ञापन सौपा एवं ज्ञापन में ग्रामीणो द्वारा मांग की गई की राशन दुकान विक्रेता जितेन्द्र पटेरिया पर राशन सामग्री में भ्रष्ट्राचार करने को लेकर शीघ्र कार्यवाही की जाये एवं गरीबो का राशन वितरित करवाया जाये यदि तीन दिन में विक्रेता को हटाने की कार्यवाही नही होती हैं तो समस्त ग्रामीण जन एवं विधायक हर्ष यादव धरना देकर अनिश्चित कालीन भूख हडताल करने पर विवश होगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन का होगा साथ ही ग्रामीणो द्वारा बताया गया कि कई बार यहाँ की लापरवाही भ्रष्टाचार की खबर भी प्रकाशित की गई व ग्रामीणो द्वारा शिकायते भी की गई मगर आज तक कार्यवाही नही की गई । ग्रामीणो ने कहा कि क्या भाजपा सरकार गरीबो की सरकार नही है क्या मंत्री मुख्यमंत्री जी कोई कार्यवाही करेगे या अपनी सरकार को बदनाम करने वाले भाजपा के छुट भईये नेता को महत्व देते रहेगे जब पूरा मामला खाद्य मंत्री व कलेक्टर एसडीएम तक पहुंच चुका है । ग्रामीणो के आधार पर भ्रष्टाचार की सच्चाई सामने भी आ चुकी है फिर भी बार बार जांच के नाम पर मामले को दबाने का कार्य किया जा रहा है और पूरा मामला स्पष्ट होने पर भी कार्यवाही नही की जा रही है| ज्ञापन सौपने वालो मै समस्त ग्रामीण जन बडी संखया मै उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.