लगातार दो दिनों तक हुई बारिश के बाद जिले की राप्ती और बूढ़ी राप्ती नदियों के जलस्तर में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। राप्ती नदी लाल निशान से .60 मीटर और बूढ़ी राप्ती .70 मीटर नीचे है। भनवापुर प्रतिनिधि के अनुसार इटवा तहसील क्षेत्र के ग्राम गागापुर निवासी पारसनाथ गुप्ता और बैजनाथ गुप्ता का मकान राप्ती नदी कटान से मात्र 20 मीटर दूर बचे हैं। दोनों परिवारों में तेजी से हो रही कटान से दहशत में हैं। वहीं डुमरियागंज क्षेत्र के ग्राम बिशुनपुर औरंगाबाद में हरिराम चौकीदार गदाऊ, मायावती, रामफेर यादव, बच्चाराम मिश्र, सीताराम, सुकई आदि के घर पर राप्ती नदी की कटान का खतरा मंडरा रहा है। शाहपुर-सिंगारजोत सड़क भी गागापुर के पास राप्ती नदी से मात्र दो मीटर दूर बची है। इटवा एसडीएम विकास कश्यप ने बताया कि गागापुर के पास कटान का निरीक्षण कर सिंचाई विभाग को बचाव कार्य का निर्देश दिया गया है।
नदियों का जलस्तर का रिपोर्ट (मीटर में)
नदी खतरे का स्तर शुक्रवार शनिवार
बानगंगा 93.420 92.70 92.90
बूढ़ी राप्ती 85.650 84.330 84.940
राप्ती 84.900 84.020 84.240
जमुआर 84.89 81.30 81.40
तेलार 87.500 83.60 83.90
कूड़ा 83.520 81.260 81.870
घोघी 87.000 85.60 86.65
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.