त्रिवेंद्र जाट /संतोष कौशल, देवरी
पदभार लेते ही कार्यवाही से मचा आरोपियो में हड़कंप
सागर देवरी - मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के सागर जिले की देवरी तहसील के गौरझामर रैंज मै नई महिला रैंजर सुमन परमार ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया ।
नई महिला रैंजर सुमन परमार देवास जिले की निवासी है इनकी 29 वर्ष की नौकरी में पहली पोस्टिंग केसली हुई थी, उसके बाद दूसरी पोस्टिंग गौरझामर में हुई है ।
मेडम द्वारा पदभार ग्रहण करते ही दूसरे दिन से अपनी रैंज में कार्यवाही करना शुरू कर दिया है। जिसके कारण जंगल के लकड़ी चोरो व फर्जी तरीके से लकडी का व्यापार करने वालो में हड़कंप मचा हुआ है। मेडम द्वारा अपने स्टाप को भी सख्ती से निर्देश दिया गया है कि कही भी लापरवाही या किसी भी प्रकार की अनियमितता या अन्य शिकायत नही आनी चाहिये । हम सभी को शासन वनों की रक्षा करने के लिये तन्खाय देती है , हमारा कर्तव्य है कि हम सब ईमानदारी से अपनी नौकरी कर कर्तव्य का पालन करे मेडम से जब पत्रकारो ने चर्चा की तो मेडम द्वारा बताया गया कि हम सब का कर्तव्य है कि हम सभी अपने अपने स्तर से वनो की रक्षा करे वन से ही हम सभी का जीवन निर्भर है , वन नही होगा तो जीवन का होना संभव नही है में सभी आम जनता से निवेदन करती हूँ कि अधिक से अधिक वृक्षो को लगाये व वृक्ष को कटने से बचाये वृक्ष हमारे जीवन का मुख्य अंग है । हर व्यक्ति को अधिक से अधिक वृक्ष लगाना चाहिये जिससे हमारा देश क्षेत्र ग्राम हरा भरा रहे ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.