संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर । तीन दिवसीय लाकडाउन के मद्देनजर शुक्रवार रात प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर रणधीर कुमार मिश्रा ने क्षेत्र में जाकर लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों से अपील करते हुए कहा कि शासन के निर्देश पर कोविंद 19 को लेकर शुक्रवार रात दस बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक लाकडाउन लगाया गया हैं इस दौरान मेडिकल दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी । आप सभी लोग लाकडाउन के नियमों का पालन करते हुए पुलिस का सहयोग करे , घर में रहें सुरक्षित रहें , कोई विशेष काम पड़ने पर घर से निकले और मास्क लगाये रखे । इस दौरान अगर कोई भी लाकडाउन के नियमों का उलंघन करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जायेंगी ।
शनिवार को त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के बिस्कोहर व बिजौरा पुलिस चौकी के बलरामपुर - सिद्धार्थनगर बॉर्डर पर लगे बैरियर पर प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्रा के निर्देश पर बिस्कोहर चौकी इंचार्ज कन्हैंयालाल मौर्या व बिजौरा चौकी इंचार्ज सूर्य प्रकाश सिंह के नेतुत्व में सघन चेकिंग अभियान किया गया । इस दौरान दो पहिया व चार पहिया गाडियो की सघन जांच की गई ।
इस दौरान बिस्कोहर नगर पंचायत व बिजौरा में एक दो दुकानो को छोड़कर बाकी दुकानें बंद रही ।
इस मौके पर बिस्कोहर में पर उपनिरीक्षक राम प्रभा सिंह , राम कुमार सिंह , देवानंद गौतम , अंगद सिंह बघेल , जय हिन्द और बिजौरा में हेड कांस्टेबल इंद्रजीत यादव , कांस्टेबल सुनील कुमार गुप्ता , युधिष्ठिर यादव, आशीष कुमार आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.