त्रिवेंद्र जाट /संतोष कौशल, देवरी
सागर देवरी -
पेट्रोल-डीजल की देश व्यापी मूल्य वृद्धि के विरोध एवं जन समस्याओं को लेकर स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव की अगुवाई में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया एवं एसडीओपी
कार्यालय का घेराव कर धरना देकर राज्यपाल के नाम एसडीएम देवरी
को 10 सूत्रीय ज्ञापन सौपा ।
पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस में लगातार मूल्य वृद्धि को लेकर चल रहे कांग्रेस के देश व्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत ब्लाक कांग्रेस कमेटी देवरी द्वारा पूर्व मंत्री एवं देवरी विधायक हर्ष यादव के नेतृत्व में जंगी प्रदर्शन किया गया ।
कार्यक्रम में एकत्र हुए सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर के मुख्य मार्ग पर मूल्य वृद्धि
का विरोध करते हुए मोटर साईकिल की अर्थी निकाली एवं ट्रेक्टर रस्सों से खीचकर केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की ।
सहजपुर तिराहे से आरंभ हुई कांग्रेस की प्रदर्शन रैली में एकत्र हुए कार्यकर्ताओं ने हाथ में तख्ती एवं झण्डे लेकर प्रदर्शन किया। रैली का समापन एसडीओपी कार्यालय परिसर में हुआ जहाँ जैन संत की आगवानी मामले में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं बैण्ड बाजा पार्टी के सदस्यों पर प्रकरण दर्ज किये जाने केे विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना दिया एवं प्रकरण वापिस लिये जाने की मांग की। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव द्वारा
एसडीएम देवरी के माध्यम से राज्यपाल को प्रेषित ज्ञापन में पेट्रोल, डीजल रसोई गैस की मूल्य वृद्धि वापिस लिये जाने, किसानों के कर्ज माफ किये जाने, बीमा राशि भुगतान किये जाने की मांग की गई। ज्ञापन में
मंहगे दामों पर रेत विक्रय से आवास योजना के हित ग्राहियों को हो रही परेशानी को लेकर दाम कम करवाये जाने, घरेलू विद्युत बिलो की माफी सहित स्कूलों की फीस माफी की मांग की गई।
*भाजपा एवं अधिकारी कर रहे राजनैतिक हत्या का षड़यंत्र -हर्ष यादव*
प्रदेश सरकार के पूर्व केबिनेट मंत्री एवं देवरी विधायक हर्ष यादव ने भाजपा नेताओं एवं अधिकारियों पर सनसनी खेज आरोप लगाते हुए उनकी राजनैतिक हत्या के षड़यंत्र किये जाने की बात कही । पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि को लेकर आयोजित विरोध प्रदर्शन धरना के दौरान
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि कुछ अधिकारी उनके विरूद्ध षड़यंत्र रच रहे जिसकी उन्हें पूरी जानकारी है, उनका उद्देश्य उन्हे बदनाम करना एवं राजनैतिक हत्या करना है परंतु वह हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है । उन्होने कहा कि यह बापू गांधी की कांग्रेस है जिन्होने देश के लिए सीने पर गोलिया खाई वह भी हर वक्त आम जनता के हितों के लिए गोली खाने के लिए तैयार है। विगत 15 वर्षो की शिवराज सरकार में कुछ अधिकारी भाजपा के कार्यकर्ता एवं नेता बनकर कार्य करते रहे 15 माह उनका बुखार गायब रहा अब फिर से उसी बीमारी की चपेट में है। परंतु वह याद रखे रात के बाद सुबह और शाम के बाद रात भी आती है। इशारों इशारों में अपनी बात रखते हुए उन्होने कहा कि कभी गाड़ी नाव पर होती है तो कभी नाव को भी गाड़ी पर सवार होना पड़ता है इसलिए वह संभल जाये और सुचिता एवं नैतिकता के साथ अपने कर्तव्य का निर्वाहन करे। यदि किसी इशारे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ षड़यंत्र रचेंगे तो उनकी ईट से ईट बजा देंगे। उन्होने कहा कि कमलनाथ के नृेतत्व की सरकार ने
प्रदेश में माफिया और लुटेरों के खिलाफ अभियान छेड़ा था जिससे डरकर काली कमाई से खरीद फरोख्त कर उनकी सरकार गिरा दी गई। भाजपा आरोप लगाती थी कि कांग्रेस शासन में ट्रांसफर उद्योग चल रहा है,
परंतु आज कंस मामा के राज में ट्रांसफर की काली कमाई जोरों पर है |
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री हर्ष यादव , जनपद अध्यक्ष आंचल आठया, ब्लाक अध्यक्ष बिजय गुरु , नगर अध्यक्ष संजय बृजपुरिया, आशीष बाबा राजोरिया, सुधीर श्रीबास्तव, अनंतराम रजक , रंजन बजाज , उमेश खेमरिया शिवराज राजपूत , संतीष राजोरिया बाल मुकुन्द सोनी रामदास पाठक रंजन जैन बलवंत राजपूत कृष्णकुमार यादव सौरव नामदेव गौरव पाण्डे कन्नू यादव रोहित स्थापक मोनू भारके मुकेश सेन समीर खान साबिर खान सुधान्शु गुप्ता आमिर खान चिनू पटेल गजेन्द्र गुरु सोनू राजपूत प्रकाश लोधी पृथ्वी गौतम दीपक कुर्मी राहुल कुर्मी अक्षय यादव शुभम शर्मा मनोहर लोधी आशू चौरसिया शाहिल यादव फीरोज खान शाहरूख खान भरत रजक रामबाबू यादव वीरेन्द्र यादव कलू सकवार राकेश चौरसिया अशपाक खान समीम खान सौरव बृजपुरिया मुफीक खान गुडडू यादव सुनील टिकरिया प्रशांत सरवैया बंटू नायक रजनीश जैन रामेश्वर यादव पूरन रजक अभिषेक प्रोहित मुकेश सेन सीताराम यादव परसोत्तम बिश्वकर्मा मुन्ना सिंघई नीलेश धननंतर राजकुमार यादव योगेन्द्र ठाकुर उमाकान्त यादव जग्गू सेन मुकेश यादव गोलू रजक रतनेश लोधी आदि बडी संख्या मै सैकडो कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे l
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.