हर तरफ #Binod नाम से तरह-तरह के फोटो, चुटकुले वायरल हो रहे हैं. मीम्स की तो मानों, जैसे सोशल मीडिया पर अचानक बाढ़ सी आ गई है.
😄 बिनोद सोशल मीडिया पर तब ट्रेंडिंग में आया, जब पेटीएम ने अपने ट्विटर अकाउंट का नाम बदलकर Binod कर दिया. इसके बाद से Binod सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
😅 हालांकि, यह इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर यह Binod है कौन!!!
🤷🏻♂️ कौन है Binod?
● मामला कुछ ऐसा है कि Youtube channel Slay Point ने एक वीडियो पोस्ट किया था. जिसके प्रेजेंटर अभ्युदय और गौतमी ने भारतीय यूट्यूब चैनल्स के कमेंट देखने की बात कही.
● इसी में एक कमेंट था- 'Binod'. ये कमेंट बिनोद थारू नाम के शख्स ने किया था. वीडियो वायरल होने के साथ ये कमेंट भी वायरल होने लगा. कई दूसरे यूजर्स भी कमेंट में 'बिनोद' लिखने लगे. ट्विटर पर लोग बिनोद को लेकर कमेंट करने लगे.
● इसी बीच 'गब्बर' नाम के यूजर ने पेटीएम को चैलेंज दिया. पेटीएम ने भी चैलेंज स्वीकार करते हुए अपना ट्विटर पर नाम बदलकर बिनोद रख लिया. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर Binod नाम की बाढ़ आ गई है.
● सोशल मीडिया पर अब इसे लेकर तरह-तरह के मीम्स और वीडियो शेयर हो रहे हैं. जिन्हें देखकर लोगों का हंस-हंस कर बुरा हाल हो गया है.
🧐 हालांकि सोशल मीडिया पर ही कुछ लोग यह भी शक जता रहे है कि यह कोई नया पब्लिसिटी स्टंट भी हो सकता है.
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.