संतोष कौशल, बलरामपुर
गैसडी बलरामपुर । विकास खण्ड बलरामपुर के मुडिला नौवस्ता गांव में लगभग ढाई करोड़ की लागत से बन रही विद्युत उपकेन्द्र का शिलान्यास शुक्रवार दोपहर सदर विधायक पलटू राम व अधिशासी अभियंता विद्युत कार्य खंड देवीपाटन मंडल गोंडा विष्णु दयाल यादव द्वारा किया गया। इस मौके पर विद्युत विभाग के तमाम आला अफसर भी मौजूद रहे।
इस दौरान सदर विधायक पलटू राम ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जनता के द्वारा वर्षो से की जा रही मांग को पूरा कर दिया है। यहां 33 केवीए का विद्युत उपकेन्द्र बन जाने से क्षेत्र के दो दर्जन गांवों के लोग लाभान्वित होंगे उन्हें कम बिजली मिलने की जो शिकायत थी वह अब विद्युत उप केन्द्र बन जाने से कम बिजली मिलने से निजात मिलेगी। इस अवसर पर एसडीओ सिविल आशीष कुमार , जेई सिविल उमेश कुमार वर्मा , एसडीओ कार्य खंड विपिन कुमार सिंह , भाजपा जिला मंत्री राजेश वर्मा , एसओ गौरा विवेक मलिक , ग्राम प्रधान विद्या सागर वर्मा , पूर्व प्रधान कमलेश यादव , यशपाल चौधरी , सत्येन्द्र सिंह , मकसूद अली , आलोक विश्वास , भोला मौर्या , अवश्नी कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.