संतोष कौशल
सिद्धार्थनगर /बलरामपुर
पहलवारा बलरामपुर में स्थित सद्भावना सेवा समिति ने समिति के प्रदेश अध्यक्ष के जन्मोत्सव कार्यक्रम को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ते हुए संस्था के प्रदेशाध्यक्ष श्रीनारायण उपाध्याय के 51 वें जन्मदिवस पर 51 पौधाें काे विभिन्न स्थानों पर लगाने के लिए लोगों में वितरण किया गया।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए जन्मदिवस कार्यक्रम सोसल डिस्टेंस को बनाये रखते हुए सादगी के साथ मनाया गया ।
कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी के साथ सिद्धार्थनगर व बलरामपुर कार्यकारिणी के सीमित संख्या में समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहें ।
इस दौरान समिति के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को प्रदेशाध्यक्ष श्रीनारायण उपाध्याय द्वारा पौधारोपण के लिए प्रेरित किया गया और पौध लगाने एवं उनकी सार संभाल करने का संकल्प और शपथ दिलवाया गया।
इससे पूर्व समिति के प्रदेश व दोनों जनपदों के जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रदेशाध्यक्ष जी को माला पहनाकर मिष्ठान खिलाया और उनसे आशीर्वाद लेकर जन्मदिवस की बधाई दी ।
इसके बाद प्रदेशाध्यक्ष ने आशीर्वाद स्वरूप सभी को एक - एक पौधा वितरण करते हुए कहा कि जीवन जीने के लिए वृक्ष लगाना एवं इनका संरक्षण होना अति आवश्यक है। जिस प्रकार एक मां अपने बच्चे का पालन पोषण करती है, उसी प्रकार से आप सभी को इन पेड़ पौधों की सार संभाल करनी चाहिए तथा हर व्यक्ति को पेड़ लगाने चाहिए। समिति के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अपने व बच्चों के जन्मदिन पर एक पौधा लगाने तथा उसकी सुरक्षा करने का संकल्प लिया ।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव आकाश मिश्रा , प्रदेश कोषाध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी , जिला कार्यकारिणी सिद्धार्थनगर के जिला अध्यक्ष राम आशीष चौधरी , जिला सचिव आशुतोष गुप्ता , जिला कोषाध्यक्ष भोला कौशल , रब्बान अहमद , जिला कार्यकारिणी बलरामपुर के जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार उपाध्याय , अमित कुमार शुक्ला , अनिल कुमार शुक्ला , रेवती रमन तिवारी , विनय तिवारी , प्रेम पाल , राजन जायसवाल , हरिहर जायसवाल , ऋषिकेश पाण्डेय , विशाल श्रीवास्तव , वेद प्रकाश उपाध्याय ज्ञान प्रकाश उपाध्याय , मुकेश शुक्ला आदि उपस्थित रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.