संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । टूटी सड़क, सड़कों पर जमा गंदा पानी, जल निकासी का इंतजाम नहीं.. यह तस्वीर बिस्कोहर नगर के राम जानकी पुरम मोहल्ले की है।मोहल्ले में कदम-कदम पर समस्याएं हैँ। मोहल्ले में आने जाने के लिए वर्षों पूर्व सड़क तो बनवा दिया गया लेकिन नाली न होने से पानी आगे कहां जाय, इसकी कोई चिंता नहीं है। जिससे मोहल्ले के साथ हर आने जाने वाले लोगों को जलभराव की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। शिकायत भी हुई लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।
राम जानकी पुरम मोहल्ले का दायरा मौलवीगंज से शुरू होकर काली मंदिर होते हुए बिस्कोहर हनुमानगढ़ी तिराहे के रोड तक है। मोहल्ले में करीब 500 सौ से ज्यादा लोग रह रहें है ।
इस मोहल्ले के मार्ग पर श्रीराम जानकी मंदिर व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के साथ एक निजी विद्यालय स्थित है ।
मोहल्ले से होकर गुजरा मार्ग श्रीराम जानकी मंदिर , पूर्व माध्यमिक विद्यालय , निजी विद्यालय , काली मंदिर , छेदीलाल इंटर कालेज व इंग्लिश प्राइमरी स्कूल तक को जाता है , इसी मार्ग से मंदिर के लिए दर्शनार्थी , स्कूली बच्चे व आम जन का आवागमन होता है । करीब 165 मीटर टूटी सड़क व उसपर जमे बरसात के पानी से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
मोहल्ले के लोगों की जुबानी
मोहल्ला निवासी व बिस्कोहर व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष सुल्तान अहमद का कहना है मोहल्ले में जल निकासी का कोई इंतजाम नहीं है। जिससे पानी सड़क पर जमा हो जा रहा है। मैने मोहल्ले में जल निकासी के वास्ते नाली बनवाने के लिए ग्राम प्रधान के साथ सम्बन्धित अधिकारियों से कहा लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है ।
राम नरेश पासवान , राकेश मिश्रा , गनेश पासवान व रितेश राय का कहना है कि जलभराव के कारण बीमारियां फैलने का डर सता रहा हैं लेकिन कोई सुधि लेने वाला नहीं है।
फिरोज मास्टर , विनोद मिश्रा व लवकुश कश्यप का कहना है कि मोहल्ले में न तो सफाई होती है, न ही कोई इंतजाम।
सीमा बानो , सोनी व जुबैदा खातून आदि का कहना है कि जल निकासी का कोई इंतजाम न होने के कारण काफी समस्या हो रही है । रास्ते में पानी भरा हुआ है, जिससे होकर आना जाना पड़ रहा है।
जुम्मन राइनी व जैद खान का कहना है कि जलभराव में से आना जाना पड़ रहा है, अगर थोड़ा सा चूके तो परेशानी बढ़ सकती है।
बोले जिम्मेदार
ईओ राजन गुप्ता ने बताया कि अभी शासन स्तर से नये निकायों के लिए धन आबंटन नही हो रहा है , धन आने पर समस्या का समाधान किया जायेगा ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.