संतोष कौशल / अजय गौतम
बलरामपुर । थाना कोतवाली गैसड़ी के परसा पलईडीह गांव निवासी अब्दुल सलाम पुत्र अब्दुल इकबाल ने
सात अगस्त 2020 को थाना कोतवाली गैसड़ी में लिखित तहरीर दिया कि रात्रि में मै अपने मुर्गी फार्म से करीब 12:30 बजे अपने गांव परसा जा रहे थे कि सड़क के किनारे एक विद्युत ट्रांसफार्मर को शुभम सिंह पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी जिगनीहवा तथा मानवेंद्र मिश्रा पुत्र अंजनी कुमार मिश्रा निवासी केवलापुर थाना कोतवाली गैसड़ी द्वारा ऑल्टो कार में चोरी कर लादा जा रहा है । शोर मचाने पर दोनों ट्रांसफार्मर लेकर भाग खड़े हुए ।
इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गैसड़ी द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत कर नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें लगा दी गई थी ।
रविवार सुबह करीब 4:30 बजे प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार, उप निरीक्षक संतोष कुमार, राघवेंद्र प्रताप सिंह, महिला आरक्षी रेखा भार्गव, आरक्षी संतराम की संयुक्त टीम द्वारा रात्रि चेकिंग के दौरान डालपुर तिराहे के पास से दोनों नामजद अभियुक्तों *शुभम सिंह पुत्र धर्मपाल तथा मानवेंद्र मिश्रा पुत्र अंजनी कुमार मिश्रा* को 16 केवी के विद्युत ट्रांसफार्मर के साथ गिरफ्तार किया गया ,जो अल्टो कार में लादकर कहीं बेचने हेतु ले जा रहे थे ।
इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार ने बताया कि पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि दिनांक 7 अगस्त की रात में ट्रांसफार्मर चुराया था उस वक्त किसी ने उन्हें देख लिया था । अभियुक्तों को कारण गिरफ्तारी बताते हुए गिरफ्तार किया गया तथा माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.