संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
नगर पंचायत बिस्कोहर में जागरण में झांकी प्रस्तुत करते कलाकार
बिस्कोहर । भनवापुर विकासखंड के नगर पंचायत बिस्कोहर के राजकीय डिग्री कालेज के प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय श्री आदर्श महालक्ष्मी पूजन समारोह में सोमवार रात देवी जागरण का आयोजन हुआ।
आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं ने पूजा-अर्चना कर व मां शारदे जागरण ग्रूप लखनऊ से आये गायक एवं गायिका को चुनरी भेंट कर कार्यक्रम शुरू कराया।
देवी जागरण में लखनऊ से आये गायक विष्णु विकल्प , अनिल झमाझम , गायिका अनीता श्रीवास्तव , पूनम मिश्रा आदि कलाकारों ने रात भर गीत-संगीत व नृत्य से भक्तों को झूमाये रखा। पंकज शुक्ला के द्वारा प्रस्तुत आकर्षक झांकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। राधा-कृष्ण, मां काली, भोले शंकर के महाकाल रूप की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।
इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष इन्द्रेश पाण्डेय ,मनीराम प्रजापति , अंकित सिंह , गोपेश दूबे , प्रमोद मिश्रा , अजय गुप्ता , चन्द्र प्रकाश गुप्ता , मिन्टू सिंह , सचिन गुप्ता , अमन कसौधन , कमलेश सिंह , विपलू सिंह , नरेन्द्र गुप्ता , सौरभ सिंह , सर्वेश पाण्डेय आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.