सिद्धार्थनगर। वर्ष 2020 को विदाई और वर्ष 2021 के आगमन को लेकर जिले में खूब माहौल बना । बृहस्पतिवार को जैसे-जैसे शाम हुआ लोगों में खुशियां भी बढ़ने लगी। नववर्ष का स्वागत और पुराने वर्ष की विदाई के लिए शहर समेत पूरे जिले के मोहल्ले, चौक-चौराहों में पार्टियों का दौर शुरू हो गया। लोगों में नए साल के स्वागत को होड़ सी मची थी। यह अलग बात रही कि कोरोना संक्रमण के कारण इस बार के जश्न कुछ फीका दिखा।
नववर्ष को लेकर जनपदवासियों में पहले की तरह इस बार भी खासा उल्लास देखा गया। यह जरूर रहा कि कोरोना संक्रमण के कारण सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाने के प्रति विशेष सतर्कता बरती गई। नववर्ष की पूर्व संध्या पर जिले के पर्यटन स्थल और भगवान बुद्ध की स्थली कपिलवस्तु समेत जिला मुख्यालय पर उद्यान पार्क, वन विभाग के बुद्धा पार्क में भी युवाओं और बच्चों की चहल-पहल देखी गई। शाम को 2021 के स्वागत के लिए विभिन्न प्रकार के आयोजन किए गए। साथ में कई लोगों ने दोस्तों के बीच खुशियां साझा करने के लिए खानपान का आयोजन किया। रात 12 बजते ही लोगों ने खूब आतिशबाजी की और केक काटकर नववर्ष का जोरदार स्वागत किया। खासकर युवकों और बच्चों में विशेष उत्साह, उमंग देखा गया। नये साल के स्वागत करने में महिला और युवतियां भी किसी से पीछे नहीं रहीं। महिलाओं ने भी विभिन्न प्रकार के खेल तथा मनोरंजन का का आयोजन कर नववर्ष का स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.