नए साल में उत्तर प्रदेश सरकार बेरोजगारों को बंपर भर्ती का तोहफा देने जा रही है। 50 हजार से भी अधिक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जल्द ही निकलने की तैयारी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अधीनस्थ सेवा आयोग ने नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की की तैयारियां आरंभ कर दी हैं।
जानकारी के मुताबिक अब तक करीब 40 हजार खाली पदों पर भर्ती का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है, जबकि 10,000 से अधिक संशोधित प्रस्ताव भी आयोग ने मंगवाए हैं।
नियुक्ति के लिए इन पदों पर चयन किया जाना है लेखपाल के 7882, बेसिक शिक्षा में 1055, माध्यमिक शिक्षा 500, लिपिक 7000, लेखा परीक्षक 1303, ग्राम विकास 1658, परिवार कल्याण 9222, बाल विकास पुष्टाहार 3448, नगर निकाय 383 पद।
इन पदों पर नियुक्ति के लिए नए साल में अधीनस्थ सेवा चयन आयोगप्रारंभिक अर्हता परीक्षा का आयोजन कराएगा।
प्रारंभिक परीक्षा अप्रैल में और मुख्य परीक्षा मई में कराने की तैयारी है। इन दोनों में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों का चयन कर 2021 में ही नियुक्त पत्र बांटने की योजना है।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.