देश में चल रहे किसान आंदोलन के बीच पीएम मोदी ने शुक्रवार को किसान निधि योजना के तहत देशभर के 9 करोड़ किसानों के खातों में सीधे 18000 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। इसपर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया है कि भले ही सरकार किसानों को सीधा पैसे पहुंचाने की बात कर रही हो लेकिन हकीकत यही है कि बिचौलिए अभी भी मौजूद हैं और किसानों को पूरा पैसा नहीं मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी में इतना दम नहीं कि वह आंदोलन कर रहे किसानों का सीधे सामना कर सकें।
लोकसभा में कांग्रेस दल के नेता और बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'मोदी जी में इतना दम नहीं कि वह किसानों से आमने-सामने बात कर सकें। वह 18000 करोड़ रुपये सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर करने की बात करते हैं लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि बिचौलिए अभी भी मौजूद हैं और सरकार का दिया पूरा पैसा अभी भी किसान तक नहीं पहुंच रहा है।'
उन्होंने कहा, 'हजारों किसान अभी भी ऐसे हैं जिन्हें सीधे पैसे नहीं मिलते। आपके खाते से पैसा उनके नाम पर तो जाता है लेकिन चले जाता है बिचौलियों के पास। आप जाकर देखिए, हजारों किसानों को नोटिस दिया गया कि उन्हें गलती से पैसे ट्रांसफर हुए, जो वे वापस कर दें।'
बंगाल में किसान निधि योजना लागू न होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्य में पहले से ही किसानों के लिए कई योजनाएं चल रही हैं। मोदी जी ने जो किया है वह कुछ नया नहीं है। कई राज्य किसानों को सहायता दे रहे हैं। मोदी जी सरकारी कोष से 18 हजार करोड़ रुपये बांटकर कहते हैं कि यह उनकी सरकार की किसानों के ऊपर दया है।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.