सिद्धार्थनगर - बिना नोटिस दिए ही राजस्वकर्मियों की मौजूदगी में इंदिरा आवास ध्वस्त कराने के मामले की तहसीलदार सत्येंद्र सिंह ने जांच की। नौगढ़ तहसील के बूड़ा गांव निवासी पीड़िता किसलावती की शिकायत पर जांच की गई।
बूड़ा निवासी अनुसूचित जाति के घलघोले को चार दशक पूर्व इंदिरा गांधी आवास योजना के तहत मकान मिला था। दो वर्ष पूर्व घलघोले की मृत्यु हो गई। पिता की मृत्यु के बाद उस घर में किसलावती ही रहती थीं। किसलावती ने बृहस्पतिवार को डीएम समेत अन्य अधिकारियों से शिकायत की थी कि बिना नोटिस दिए ही उसका इंदिरा आवास योजना से बने घर को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। मौके पर जांच करने पहुंचे तहसीलदार नौगढ़ सत्येंद्र सिंह से पीड़िता ने बताया कि राजस्वकर्मियों ने उसे धमकी देते हुए घर ध्वस्त करा दिया। इस बाबत तहसीलदार सत्येंद्र सिंह ने बताया कि बगैर पूर्व नोटिस के इस तरह से किसी का मकान गिराया जाना गलत है। जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.