संसद का मॉनसून सत्र छोड़ गए थे विदेश
इसी साल सितंबर महीने में राहुल गांधी अपनी मां सोनिया के साथ विदेश गए थे। खबरों के मुताबिक, सोनिया की स्वास्थ्य जांच के लिए राहुल भी उनके साथ गए थे लेकिन उस समय देश की संसद का मॉनसून सत्र चल रहा था और इसी सत्र के दौरान तीन कृषि बिल भी पास किए गए थे, जिनको लेकर अब किसान आंदोलन कर रहे हैं।
फरवरी में भी गए थे इटली!
कोरोना वायरस जब फरवरी में इटली सहित कई यूरोपीय देशों में कहर बरपा रहा था, उस समय भी राहुल गांधी ने इटली का दौरा किया था। बता दें कि राहुल गांधी की नानी इटली में रहती हैं और वह अकसर वहां जाते रहते हैं। इस बार भी सूत्रों के मुताबिक, राहुल इटली ही गए हैं। हालांकि, पार्टी ने इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
महाराष्ट्र-हरियाणा चुनाव से पहले बैंकॉक गए थे राहुल?
बीते साल लोकसभा चुनावों में करारी हार का मुंह देखने के बाद पार्टी की खराब स्थिति के बीच भी राहुल गांधी अक्टूबर 2019 में हुए महाराष्ट्र-हरियाणा विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले ही विदेश यात्रा पर गए थे। खबरों के मुताबिक, राहुल उस समय बैंकॉक गए थे। हालांकि, यह सवाल तब भी उठाया गया था कि ऐसे समय में जब उन्हें पहले से ही कमजोर पड़ चुकी पार्टी को मजबूती देने की जरूरत है, उन्होंने बाहर जाने के लिए ये वक्त क्यों चुना?
चुनाव बाद राहुल गए थे 'मेडिटेशन' ट्रिप पर
महाराष्ट्र-हरियाणा के विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद भी राहुल गांधी विदेश यात्रा पर गए थे। उस समय पार्टी ने कहा था कि वह 'मेडिटेशनल' ट्रिप पर गए हैं। हालांकि, उस वक्त कयास लगाए गए थे कि राहुल इंडोनेशिया गए हैं। उस संय कांग्रेस पार्टी देशभर में आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, नौकरियां जाने जाने से कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन का आयोजन कर रही थी।
पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले भी विदेश गए थे राहुल
साल 2017 में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान भी राहुल गांधी की विदेश यात्रा को लेकर बवाल हुआ था। उस समय पार्टी में टिकट वितरण को लेकर उठापटक चल रही थी और नवजोत सिंह सिद्धू के बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल होने के कयास जारी थी। लेकिन राहुल गांधी उस साल न्यू ईयर मनाने विदेश गए थे।
बीते साल दिसंबर में एसपीजी बिल को लेकर हो रही चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया ता कि साल 2015 से लेकर अगले 4 सालों में राहुल गांधी ने कम से कम 247 विदेश यात्राएं की थीं।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.