पहाड़ों पर बर्फबारी और बर्फीली हवाओं ने उत्तर भारत में ठिठुरन बढ़ा दी है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और पंजाब समेत देश के उत्तरी इलाके में प्रचंड शीत लहर जारी है। बीते कुछ दिनों से ठंड से लोग बेहाल हैं और फिलहाल अगले कुछ दिनों तक कंपकंपाती ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं। दिल्ली में ठंड की हालत ऐसी है कि 3 डिग्री सेल्सियस तक पारा गिर सकता है। दिल्ली में बुधवार और गुरुवार को काफी ठंडा दिन रहा और आज भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठीक इसी तरह का हाल यूपी के कई जिलों में हैं, जहां बरेली में न्यूनतम तापमान गुरुवार को 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आज भी बिहार, दिल्ली, पंजाब और यूपी में कड़ाके की ठंड है। लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं मौसम का हाल...
Weather Forecast Today LIVE Updates:
-दिल्ली में आज 3 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। दिल्ली की हवा भी खराब की श्रेणी में जा पहुंची है।
-दिल्ली-एनसीआर में भी लोगों को ठंड की मार झेलनी पड़ रही है। गाज़ियाबाद में कई जगह ऑटोरिक्शा चालक आग सेकते नजर आए। ऑटोरिक्शा चालकों का कहना है कि ठंड के कारण लोग ऑटो में सफर नहीं कर रहे और इसलिए उनके पास कोई काम नहीं है।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.