सांसद व विधायक के फर्जी सिफारशी पत्र और प्रमुख सचिव के फर्जी तबादला आदेश पर लखनऊ में एफआईआर.
सीबीसीआईडी ने लखनऊ के कैसरबाग कोतवाली में दर्ज कराई दो लोगों पर नामजद एफआईआर.
बदायूं में अपर जिला सहकारी रवि शंकर चौधरी और निजी सचिव एसके वर्मा पर फर्जी दस्तावेज तैयार करने की एफआईआर.
नामजद दोनों कर्मचारियों ने बदायूं से तबादला कराने के लिए लगाए थे फर्जी सिफारिशी पत्र.
सांसद धर्मेंद्र यादव और छिबरामऊ विधायक अरविंद यादव का फर्जी लेटर पैड बनाकर शासन को की थी तबादले की सिफारिश.
दोनों कर्मचारियों ने प्रमुख सचिव का फर्जी तबादला आदेश बनाकर आयुक्त सहकारिता को भी भेज दिया था.
शासन से हुए जांच के आदेश तो हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा.
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.