सिद्धार्थनगर। जिले में कोविड-19 टीकाकरण की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। प्रथम चरण में जिले के 15 केंद्रों पर कोविड टीकाकरण कराया जाएगा। टीकाकरण करने वाली टीम को विभाग ने प्रशिक्षित कर दिया है। प्रथम फेज में जिले भर में 37 टीम स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण करेंगी।
प्रथम चरण में टीकाकरण शुरू होने पर सबसे पहले फ्रंट लाइन वर्कर आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम के साथ सरकारी और निजी क्षेत्र के चिकित्सकों समेत 9347 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। इन सभी का टीकाकरण करवाने के लिए विभाग ने 15 केंद्रों को चयनित कर सारी तैयारियां पूरी कर ली है। जिले के सभी सीएचसी-पीएचसी पर टीकाकरण करने वाली टीम गठित हैं। प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर कम से कम तीन बेड और कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। टीकाकरण के बाद किसी की हालत खराब होती है तो उसे तत्काल उच्च चिकित्सा केंद्र भेज कर उपचार कराया जाएगा। कोविड-19 टीकाकरण जिला अस्पताल समेत जिले के सभी सीएचसी और पीएचसी पर होगा। इन जगहों पर टीकाकरण की सारी व्यवस्थाओं को पूरी करते हुए टीकाकरण के लिए उपयोग में आने वाले तीन कमरों में व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। इस बाबत सीएमओ डॉ. आईवी विश्वकर्मा ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए जिले में सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। सभी 14 ब्लॉक के सीएचसी-पीएचसी के साथ जिला अस्पताल में टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण के लिए 37 टीमें लगाई गई हैं।
छूटे लोगों को आज मिलेगा प्रशिक्षण
जिला कोल्डचेन मैनेजर अनुराग शुक्ल ने बताया कि टीकाकरण करने वाली टीम को ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षित किया जा चुका है। छूटे हुए लोगों को सीएमओ ऑफिस में नौ जनवरी को बुलाया गया है। यहां आने वाले लोगों को प्रशिक्षित कर टीकाकरण की हर बारीकी से परिचित कराया जाएगा।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.