संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । विकास खंड भनवापुर के नगर पंचायत बिस्कोहर में संचालित भारत इंस्टीच्यूट ऑफ कम्प्यूटर एवं टेक्नॉलॉजी के द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का सोमवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया l इस समारोह की अध्यक्षता बीआईसीटी संस्था के निर्देशक आकाश मिश्रा एवं संचालन कक्षा 9 के छात्र फरहान इदरीसी व मलिक अब्दुल्ला ने संयुक्त रूप से किया।
समारोह में आये क्षेत्र के गणमान्य अतिथियों के द्वारा प्रत्येक वर्ग के सर्वोच्च 6 स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया l जिसमें वर्ग 11 के सूरज गुप्ता व वर्ग 9 के विशेष तिवारी ने प्रथम , वर्ग 11 के किशन कसौधन व 9 के शिव कुमार गुप्ता ने द्वितीय एवं वर्ग 11 के आकाश कसौधन व 9 के अजीत यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया था ।
इन सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों को संस्था के निर्देशक एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया ।
संस्था के निर्देशक ने बताया कि सामान्य ज्ञान प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन 20 अक्टूबर 2020 में किया गया था जिसमें क्षेत्र के छेदीलाल इंटर कालेज व कालेज ऑफ एक्सलेंस बिस्कोहर एवं पारस नाथ शिक्षण संस्थान दोपेडौवा के कक्षा 9 से 12 तक 120 बच्चों ने प्रतिभाग किया था । इन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में पढ़ाई के प्रति जागरूकता सामने आती है और विद्यार्थी भविष्य में और बेहतर से बेहतर करने का प्रयास करते हैं आगे भी हमारी संस्था के द्वारा इस तरह का आयोजन निरंतर रूप से किया जाएगा l
इस अवसर पर आनन्द त्रिपाठी , उमाशंकर उपाध्याय , आशीष चौधरी , आस्था जायसवाल , अभिषेक मोदनवाल , आशुतोष गुप्ता , अनिल चौधरी , राम आशीष चौधरी , साजिद खान , शिवा पाण्डेय , भोला प्रसाद कौशल आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.