बुन्देलखण्ड में एक बार फिर सपा को मजबूत करने के अभियान में गुरुवार को चित्रकूट पहुंचे सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सभी जातियों को आबादी के हिसाब से आरक्षण मिले। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने चित्रकूट को कोई नई परियोजना नहीं दी बल्कि सपा सरकार के कामों का रंग बदलकर अपना नाम लिखा रही है।
कोरोना वैक्सीन पर पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर फिर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार बताए कि गरीबों को वैक्सीन कब तक लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगाने के लिए सरकार के पास कोई प्लान नहीं है। कहा कि वैक्सीन को लेकर अब कंपनियां ही आपस में लड़ रही हैं। बिना पर्याप्त ट्रायल के वैक्सीन लगाने की तैयारी है, जो घातक हो सकती है। उन्होंने कहा कि ऐसा कानून सरकार ने बना रखा है कि वैक्सीन लगाने के बाद किसी को कुछ हुआ तो उसके लिए कंपनी को जिम्मेदार नहीं माना जाएगा। इससे पहले भी अखिलेश ने कहा था कि भाजपा की वैक्सीन वह नहीं लगवाएंगे। इसे लेकर अखिलेश की जबरदस्त घेरेबंदी शुरू हो गई थी।
अखिलेश यादव पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए दो दिवसीय दौरे पर धर्मनगरी चित्रकूट पहुंचे। चार्टर प्लेन से देवांगना हवाई पट्टी पर उतरते ही सपा अध्यक्ष ने माडिया को बताया कि यह हवाई पट्टी नेता जी (मुलायम सिंह) की देन है। चार वर्ष में भाजपा सरकार इसका काम तो पूरा नहीं कर पाई लेकिन रंग बदल कर अपना काम जरूर बता दिया।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.