बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने एक्टिंग के अलावा अपनी सिंगिंग हुनर से फैन्स को हैरान कर चुके हैं। कुछ समय पहले उनका गाना Unbelievable रिलीज हुआ, जिसे उन्होंने खुद गाया था। अब वह एक बार फिर फैन्स के लिए नया गाना Casanova लेकर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने इस गाने से अपना लुक शेयर किया, जिसपर उनकी बहन कृष्णा के एक्स ब्वॉयफ्रेंड एबन हायम्स ने कमेंट किया है।
टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर अपने नए गाने की झलक दिखाई है , जिसे फैन्स से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''मेरे सिंगल का फर्स्ट लुक शेयर कर बहुत एक्साइटेड हूं। इसे मैंने खुद गाया है। यह आपका प्यार और समर्थन है, जिसने मुझे फिर से ऐसा करने का साहस दिया। उम्मीद है कि आपको यह पसंद आएगा।'' टाइगर श्रॉफ के इस पोस्ट पर एबन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'लेट्स गो ब्रो।'
बता दें कि हाल ही में कृष्णा श्रॉफ का ब्वॉयफ्रेंड एबन हायम्स से ब्रेकअप हुआ है। कृष्णा ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी। कृष्णा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था, ''आप सभी फैन क्लब बहुत प्यारे हैं, लेकिन मुझे एबन हायम्स के साथ टैग करना बंद करें। हम अब साथ नहीं हैं तो हम दोनों को एक साथ जोड़ना बंद करें। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि यह कितना पब्लिक था, धन्यवाद।'' कृष्णा और एबन ने इंस्टाग्राम से साथ की फोटोज डिलीट कर दी थीं और साथ ही एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था।
टाइगर श्रॉफ की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो पिछली बार वह फिल्म बागी 3 में नजर आए थे। इस एक्शन मूवी में श्रद्धा कपूर उनके साथ लीड रोल में थी। फिल्म का निर्देशन अहमद खान ने किया था। अब टाइगर जल्द ही गणपत, हीरोपंती 2 और बागी 4 में नजर आएंगे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.