संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । नगर पंचायत बिस्कोहर के बस स्टाप पर शनिवार को दवा विक्रेता समिति बिस्कोहर यूनिट आम सभा की बैठक हुई।
बैठक में बिस्कोहर , दोपेडौवा , नावडीह , सिकौथा , बडहरा व बुढ्ढी खास गांव के दवा विक्रेता शामिल हुए ।
इसमें दवा विक्रेता समिति बिस्कोहर यूनिट का गठन कर पदाधिकारियों का चुनाव किया गया।
दवा विक्रेता समिति के जिलाध्यक्ष जमील सिद्दीकी की अध्यक्षता में समिति के हुए चुनाव में इन्द्रेश कुमार पांडेय को अध्यक्ष और बैजनाथ गुप्ता को संरक्षक पद पर चुना गया। इसी तरह प्रदीप गुप्ता को वरिष्ठ उपाध्यक्ष , राजेश मौर्या को उपाध्यक्ष , प्रदीप कसौधन को महासचिव और चन्द्र प्रकाश गुप्ता को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ अर्जुन प्रसाद को संगठन मंत्री , दिनेश मौर्या को संयुक्त मंत्री , राम आधार मौर्या , खुर्शीद अहमद , राजन गुप्ता को सचिव व तरुण कुमार गुप्ता को मीडिया प्रभारी बनाया गया ।
चुनाव के बाद चुने गए सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को समिति के जिलाध्यक्ष के द्वारा शपथ दिलाई गई। साथ ही सभी को ईमानदारी से कार्य करने की नसीहत दी। मौके पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष चन्द्र शेखर पाण्डेय , जिला महासचिव मनोज जायसवाल , जिला उपाध्यक्ष कमलेश दूबे , लक्ष्मी नारायण कसौधन , मिन्टू जायसवाल , अनिल चौधरी , इरशाद अहमद , राहुल कमलापुरी , संजय गुप्ता , राकेश कुमार कमलापुरी , राहुल गुप्ता , बबलू शाह , दिलीप गुप्ता आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.