डुमरियागंज। प्रशिक्षण में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की क्षमता संवर्धन के बाद वह बच्चों को विद्यालयों में जाने के लिए मानसिक रूप से तैयार कर सकेंगी। यह बात डुमरियागंज खंड शिक्षा अधिकारी श्याम प्रताप सिंह ने बीआरसी में आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के चार दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कही।
प्रशिक्षण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अर्ली चाइल्डहुड केयर इन एजुकेशन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। ताकि वे बच्चों के मनोभाव को समझते हुए उनको विद्यालयों में आने के लिए प्रेरित कर सकें। खंड शिक्षा अधिकारी श्याम प्रताप सिंह ने बताया कि सभी आंगनबाड़ी कर्मचारी प्रशिक्षण में दी गई जानकारी को अपने आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी लागू भी करें।ताकि प्राथमिक विद्यालयों में आने वाला प्रत्येक बच्चा मनोवैज्ञानिक रूप से फिट रहे। सीडीपीओ रोमा सिंह ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्राइवेट प्ले वे स्कूलों की तर्ज पर विकसित करने की सरकार की मंशा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपना सर्वोत्तम योगदान दें। इस दौरान एआरपी अरविंद कुमार, आबिद रिजवी, मुख्य सेविका विमला पांडेय, विंध्यवासिनी सिंह और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनीता जायसवाल ने विभिन्न जानकारी दी। प्रशिक्षण 20-20 के दो बैच में संचालित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में प्रभावती देवी, स्नेहलता, कलावती शीला देवी, आरती देवी, पुष्पावती, कमलावती, सविता श्रीवास्तव, नुजहत, आराधना, रामकुमारी, सरिता, पुष्पावती, उर्मिला देवी, डाली रिजवी, जीनत जहां, सरस्वती आदि उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.