प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार संसद में किसानों से अपने आंदोलन को खत्म करने की अपील की है। पीएम मोदी ने कहा कि एमएसपी था, है और रहेगा। ऐसे में किसानों को आंदोलन खत्म करना चाहिए और चर्चा जारी रखनी चाहिए। पीएम मोदी के इस बयान पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हमने कब कहा एमएसपी खत्म हो रहा है। हमने कहा कि एमएसपी पर एक कानून बनाया जाए।
राकेश टिकैत ने कहा कि भूख पर व्यापार नहीं होना चाहिए। ऐसा करने वालों को बाहर निकाल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर वो बातचीत करना चाहते हैं, तो हम तैयार हैं। लेकिन हमारा पंच भी वही है और मंच भी वही है। राकेश टिकैत ने कहा कि इन बिलों को वापस लेकर, एमएसपी पर कानून बनाना चाहिए। अगर ऐसा कानून बनता है तो देश के सभी किसान के फायदा मिलेगा। अभी, एमएसपी पर कोई कानून नहीं है और किसानों को व्यापारियों द्वारा लूटा जाता है।
When did we say that MSP is ending? We said that a law be formed on MSP. If such a law is formed, all the farmers of the country will be benefitted. Right now, there is no law on MSP and the farmers are looted by traders: Rakesh Tikait, Bharatiya Kisan Union pic.twitter.com/xZDhUzH3nV
— ANI (@ANI) February 8, 2021
आपको बता दें कि सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा को संबोधित किया, इसी दौरान पीएम मोदी ने कहा कि एमएसपा था, है और रहेगा। ऐसे में किसानों को अपना आंदोलन खत्म करना चाहिए। सरकार ने बातचीत की है और आगे भी चर्चा को तैयार है। आंदोलन खत्म होना चाहिए और चर्चा जारी रहनी चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब लाल बहादुर शास्त्री जी को जब कृषि सुधारों को करना पड़ा, तब भी उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। लेकिन वो पीछे नहीं हटे। तब लेफ्ट वाले कांग्रेस को अमेरिका का एजेंट बताते थे और आज मुझे ही वो गाली दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी कानून आया हो, कुछ वक्त के बाद सुधार होते ही हैं।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.