24 घंटे में 41 हजार नए केस, कोरोना की रफ्तार से खौफ में देश - NATION WATCH - बदलते भारत की आवाज़ (MAGZINE)

Latest

Advertise With Us:

Advertise With Us:
NationWatch.in

Search This Blog

Breaking News

धर्म के नाम पर आरक्षण संविधान संवत नहीं- केंंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह*CISF के हवाले होगी जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा, रिपोर्ट तैयार*अमित शाह एडिटेड वीडियो मामले में जांच के लिए 6 राज्यों में रवाना हुईं दिल्ली पुलिस की टीमें*उत्तराखंड: बारिश से बुझी कुमाऊं इलाके के जंगलों में लगी आग*बिहार: भागलपुर में एनएच-80 पर सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत*गुरुग्राम STF और दिल्ली पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन, लॉरेंस गैंग के 2 शूटर गिरफ्तार*पश्चिम बंगाल: बशीरहाट से BJP प्रत्याशी और संदेशखाली की पीड़िता को मिली X कैटेगरी की सुरक्षा*5 मई को अयोध्या में रोड शो करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी || [Nation Watch - Magazine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Saturday, March 20, 2021

24 घंटे में 41 हजार नए केस, कोरोना की रफ्तार से खौफ में देश

भारत में कोरोना वायरस के कहर ने अपना पुराना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। कोरोना संक्रमण के मामले में देश शनिवार को करीब चार महीने पुरानी स्थिति में लौट गया है, जब हर दिन 40 हजार से अधिक नए केस दर्ज किए जाते थे। लंबे अंतराल के बाद भारत में बीते चौबीस घंटे में सर्वाधिक 40,953 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इससे पहले, शुक्रवार को यह आंकड़ा 39,726 था। वहीं, पिछले साल 29 नवंबर 2020 को 41810 नए संक्रमितों की पहचान की गई थी। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते चौबीस घंटे में कोरोना वायरस के 40,953 नए केस सामने आए हैं। वहीं इसी दौरान करीब 188 लोगों की मौतें हुई हैं। शुक्रवार को मौत का आंकड़ा 157 था। इस तरह से कोरोना वायरस से अब तक देश में 1,59,558 मौत हो चुकी है, वहीं कुल मामलों की संख्या 1,15,55,284 पहुंच गई है। 

फिलहाल, भारत में एक्टिव केसों की संख्या 2,88,394 है और अब तक 1,11,07,332  लोग इस वायरस से उबर चुके हैं।  मंत्रालय की मानें तो भारत में कोरोनामुक्त होने की दर 96.25 फीसदी, जबकि सक्रिय मामलों का स्तर 2.35 प्रतिशत पर पहुंच गया है। वहीं, संक्रमण से होने वाली मौतों की दर 1.38 फीसदी हो गई है।

बीते एक हफ्ते में ज्यादा बिगड़े हालात
- रिकॉर्ड मामले हुए दर्ज
19 मार्च : 39726
18 मार्च : 35871
17 मार्च : 28903
16 मार्च : 24492
15 मार्च : 26291
14 मार्च : 25320
13 मार्च : 24882

-सक्रिय मामले तेजी से बढ़े
19 मार्च : 18918
18 मार्च : 17958
17 मार्च : 10974
16 मार्च : 4170
15 मार्च : 8718
14 मार्च : 8522
13 मार्च : 4785

-मृतकों की संख्या में भी इजाफा
19 मार्च : 154
18 मार्च : 172
17 मार्च : 188
16 मार्च : 131
15 मार्च : 118
14 मार्च : 158
13 मार्च : 140

कोरोना से कहां राहत
-16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बीते चौबीस घंटे में भी कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई। इनमें आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, ओडिशा, उत्तराखंड, झारखंड, लक्षद्वीप, सिक्किम, मेघालय, दमन एवं दीव तथा दादरा एवं नगर हवेली, नगालैंड, त्रिपुरा, लद्दाख, मणिपुर, मिजोरम, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं।

कहां-कहां है आफत
-08 राज्यों (महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा) में रोजाना दर्ज हो रहे नए मामलों में वृद्धि देखी जा रही।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

AD

Prime Minister Narendra Modi at the National Creators' Awards, New Delhi

NATION WATCH -->